#विविध

November 11, 2024

हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में शहीद, बूढ़ी मां से छिन गया सहारा

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश का एक और वीर जवान देश सेवा करते हुए शहीद हो गया है। हिमाचल के मंडी जिले के बेटे राकेश कुमार को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहादत प्राप्त हुई है। राकेश कुमार सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे।

एक और वीर जवान शहीद

राकेश कुमार भारतीय सेना की 2-पैरा SF (स्पेशल फोर्स) में तैनात थे। इस आतंकी मुठभेड़ में नायब सूबेदार (JCO) राकेश कुमार के अलावा तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं। ह भी पढ़ें :  टैक्सी और कार में भिड़ंत-1 साल के मासूम से छिन गई मां की ममता, चालक भी नहीं बचा

23 साल से सेना में दे रहे थे सेवाएं

राकेश कुमार मंडी जिले के ब्लह उपमंडल स्थित बरनोग गांव के रहने वाले थे। राकेश साल 2001 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। राकेश कुमार ने 42 साल की उम्र में शहादत पाई है। वर्तमान में राकेश J&K के किश्तवाड़ जिले के केशवान इलाके में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद

बताया जा रहा है कि बीते कल केशवान इलाके के गिदरी जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यहीं आतंकियों से लोहा लेते हुए नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए। ह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों को नहीं मिलेगी जमानत! यहां जानें पूरा मामला

मां, पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए पीछे

राकेश अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। राकेश की बेटी यशस्वी 14 साल की है और बेटे प्रणय की उम्र महज 9 साल है। राकेश की शहादत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

आज घर पहुंचेगी पार्थिव देह

जानकारी के अनुसार, आज सुबह 10 बजे कर राकेश की पार्थिव देह हेलिकॉप्टर के माध्यम से मंडी शहर के कांगणीधार हेलिपैड पहुंचेगी। इसके बाद यहां से सेना की गाड़ी में पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव बरनोग ले जाया जाएगा। फिर शाम को सैन्य सम्मान के साथ शहीद राकेश कुमार को अंतिम विदाई दी जाएगी। ह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं से गायब हुआ सरसों का तेल- महंगा तड़का लगाने को मजबूर हुई जनता

पूरे हिमाचल में पसरा मातम

नायब सुबेदार राकेश कुमार की शहादत के बाद पूरे हिमाचल में शोक की लहर है। राकेश की शहादत पर CM सूक्खू, पूर्व CM व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य कई नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रंदाजलि अर्पित की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख