#विविध

November 24, 2024

हिमाचल: संस्कृत विवि में 'तिलक' लगाने-'जय श्री राम' बोलने से रोका, छात्रों ने किया बवाल

शेयर करें:

देहरा (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के एक विश्वविद्यालय में जय श्री राम का नारा लगाने और माथे पर तिलक लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों पर पावंदी लगाने वाले शिक्षक को छुट्टी पर भेज कर इस मामले को दबाने का प्रयास किया जाने लगा। बड़ी बात यह है कि माथे पर तिलक लगाने और जय श्री राम का नारा लगाने का यह विवाद उस विश्वविद्यालय में शुरू हुआ है, जहां हर दिन संस्कृत के श्लोक गूंजते हैं।

संस्कृत विवि में हुआ विवाद

दरअसल हम बात कर रहे हैं कांगड़ा जिला के देहरा में स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर की। इस विवि में एक शिक्षक ने छात्रों को माथे पर तिलक लगाने और जय श्री राम का नारा लगाने से मना कर दिया। छात्रों का आरोप है कि लड़का और लड़की में भी भेदभाव किया जा रहा है। छात्रों ने इस मामले को लेकर एक शिकायत पत्र निदेशक सत्यम कुमारी को सौंपा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, परिवार ने खो दिया जवान बेटा

छात्रों ने निदेशक को सौंपी शिकायत

इस शिकायत के बाद भारी संख्या में छात्र गेट पर एकत्रित हो गए। निदेशक ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को शांत करवाया और इस मामले में अनुशासन समिति गठित करने की बात कही। छात्रों का आरोप है कि विश्विद्यालय प्रबंधन इस मामले को दबाने में लगा है। उधर, शिकायत मिलने के बाद विश्विद्यालय प्रबंधन ने संबंधित शिक्षक को अगले आदेशों तक अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेज दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: बेजुबानों को बचाने के लिए शख्स ने दे दी खुद की जान, ट्रेन की चपेट में आया

विश्व हिंदू परिषद ने मांगी कार्रवाई

मामला उजागर होने के बाद अब इस में विश्व हिंदू परिषद भी कूद पड़ा है। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य भी विवि पहुंचे और जय श्री राम के उदघोष किए और श्री राम की स्तुति शुरू कर दी। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद के सदस्य विवि में निदेशक से बात करने पहुंचे और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। मंच के सदस्यांे ने इस घटना पर अपना रोष व्यक्त किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जेल में कंबल के लिए भिड़े दो कैदी, एक ही बैरक में रहते थे साथ

शिक्षक ने नकारे आरोप

वहीं दूसरी तरफ छात्रों द्वारा जिस शिक्षक पर आरोप लगाए गए थे, उसने सभी आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को तिलक लगाने या जय श्री राम बोलने से मना नहीं किया गया है। शिक्षक का कहना है कि वह खुद तिलक लगाकर कॉलेज आते हैं और अपने धर्म का पालन करते हैं। छात्रों ने उन पर गलत आरोप लगाए हैं।

क्या कहता है कॉलेज प्रबंधन

वहीं इस मामले में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर परिसर निदेशक सत्यम कुमारी के अनुसार छात्रों की शिकायत मिलने के बाद एक अनुशासन समिति का गठन किया गया है। यह समिति पूरे मामले की जांच करेगी और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिस शिक्षक के खिलाफ छात्रों ने आरोप लगाए हैं उन्हें अगले आदेशों तक छुट्टी पर भेज दिया है। यह भी पढ़ें : राणा का सवाल, हिमाचल भवन को छोड़ फाइव स्टार होटल में क्यों रूकते हैं CM सुक्खू ?

कॉलेज में मुस्लिम युवक भी ग्रहण कर रहे शिक्षा

बता दें कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर में हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के युवक भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। अब इस कॉलेज में 50 से अधिक मुस्लिम छात्र शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। मौजूदा समय में भी छह मुस्लिम छात्र यहां शास्त्री और आचार्य की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख