#विविध

December 22, 2024

हिमाचल के बोर्ड-निगम 4 हजार करोड़ के घाटे में, कैग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के कई बोर्ड और निगम वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की 2022-23 की रिपोर्ट ने राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और घाटे से उबारने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की सिफारिश की है।

सबसे बड़ा घाटा बिजली बोर्ड को

सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, 12 सार्वजनिक उपक्रमों ने सामूहिक रूप से 4901.51 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। इनमें सबसे बड़ा घाटा हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) को हुआ है, जो 1809.61 करोड़ रुपए है। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- केंद्र से नहीं मिला हक तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी सरकार इसके बाद हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) का 1707.12 करोड़ रुपए और हिमाचल वित्तीय निगम का 180.97 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।

अन्य निगमों की स्थिति भी चिंताजनक

रिपोर्ट में अन्य निगमों की स्थिति भी चिंताजनक पाई गई। हिमाचल बागवानी उत्पाद विपणन निगम (एचपीएमसी) को 83.87 करोड़ रुपए, कृषि उद्योग निगम को 13.48 करोड़ रुपए, राज्य वन निगम को 113.04 करोड़ रुपए और हिमाचल पर्यटन विकास निगम को 29.27 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। यह भी पढ़ें : मोहाली में गिरी इमारत, चपेट में आई हिमाचल की युवती, नहीं बच पाई- रेस्क्यू जारी छोटे निगमों जैसे अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम और श्रीनयनादेवी जी व आनंदपुर साहिब विकास निगम ने क्रमशः 5.72 करोड़ और 0.03 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया।

विद्युत बोर्ड पर 3012 करोड़ रुपए पहुंचा ऋण

31 मार्च 2023 तक राज्य सरकार का विद्युत बोर्ड पर ऋण 3012 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। जबकि एचपीएमसी पर 60.09 करोड़ रुपए का ऋण था। सीएजी ने राज्य के 30 बोर्ड और निगमों में से तीन को निष्क्रिय पाया। यह भी पढ़ें : नियमों की धज्जियां उड़ाने पर हुई सख्त कार्रवाई, ठोका लाखों का जुर्माना हालांकि, 13 निगमों ने 20.21 करोड़ रुपए का लाभ कमाया। वहीं, आठ निगमों ने अपने 14.88 करोड़ रुपए के लाभ का विवरण नहीं दिया।

कैग ने दी यह सलाह

सीएजी ने सरकार को घाटे में चल रहे इन उपक्रमों को उबारने के लिए कठोर कदम उठाने की सलाह दी है। साथ ही रिपोर्ट में कर्मचारी लाभ व्यय और परियोजनाओं के अधूरे कार्यों पर भी सवाल उठाए गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख