शिमला। आज के दौर में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करने को तरजीह दे रहा है। लोग बाजारों में घूम घूम कर शॉपिंग करने में अपना समय बर्बाद नहीं कर रहे हैं, बल्कि घर में आराम से बैठ कर अपनी जरूरत का सामान ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। चाहे वह कपड़े हों, या इलेक्ट्रिनिक सामान। लोग तो खाने पीने का सामान भी अब ऑनलाइन ही ऑर्डर कर रहे हैं।
युवक को ऑनलाइन सामान मंगवाना पड़ा भारी
कई कंपनियां तो तुरंत डिलीवरी की सुविधा भी दे देती हैं। जिससे ऑनलाइन सामान मंगवाने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता, लेकिन तुरंत डिलीवरी के चक्कर में कई बार गलत सामान भी आ जाता है। ऐसा ही एक वाक्या हिमाचल के युवक के साथ भी हुआ है। युवक ने अपने साथ हुई इस घटना को ऑनलाइन शेयर किया है।
अंडरवियर की जगह भेज दी पैंटी
दरअसल प्रियांश नाम के इस युवक ने एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से अपने लिए मेल अंडरवियर ऑर्डर किया था। लेकिन जब उसका पार्सल उसके पास पहुंचा और उसने उसे खोला तो वह अंदर रखे सामान को देख कर हैरान हो गया। युवक ने जॉकी का मेंस अंडरवियर मंगवाया था, उसके कंपनी ने उसे लेडीज पैंटी डिलीवरी कर दी।
यह भी पढ़ें: संजौली मामले पर सरकार का एक्शन, बाहरी लोगों के लिए पॉलिसी बनाएगी सरकार
कंपनी ने नहीं की रिटर्न
प्रियांस ने सोचा कि शायद कंपनी ने गलती से मेल की जगह फिमेल अंडरगारमेंट्स भेज दिया है, जिसे वह रिटर्न या रिफंड करवा देगा। लेकिन उसके होश तब उड़ गए जब कंपनी ने उसका रिटर्न रिजेक्ट कर दिया। कंपनी की तरफ से कहा गया था कि अंडरवियर्स रिटर्न नहीं किए जा सकते हैं। इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
यह भी पढ़ें: 5 मिनट में खत्म हो गया प्रश्नकाल, अंतिम दिन सुक्खू सरकार के पास नहीं थे जवाब
युवक ने ऑनलाइन हेल्पसेंटर से मांगी थी मदद
युवक ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि उसने हेल्पसेंटर से भी मदद मांगी, लेकिन अब ना तो उसका ऑर्डर वापस लिया जा रहा है ना ही रिफंड किया जा रहा है। अब वो महिलाओं की पैंटी का क्या करेगा। हालांकि, जब प्रियांश की शिकायत पर कोई कार्यवाई नहीं हुई तब उसने जॉकी की पैंटी पहनकर उसकी भी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। साथ ही लिखा कि आखिर उसने समझौता कर ही लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली के युवक ने किया फ्रॉड, सरकारी नौकरी के लिए बनाए फेक डॉक्यूमेंट
कंपनियां देती हैं रिटर्न और रिफंड की सुविधा
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब ऑनलाइन मंगवाए सामान में गलती से अन्य सामान आ जाए। ऐसा कई बार होता है, लेकिन कंपनियां रिटर्न और रिफंड की सुविधा भी देती हैं। लेकिन युवक प्रियांश को ना तो रिटर्न और ना ही रिफंड की सुविधा मिली। जिसके चलते युवक ने अब पैंटी को पहनने में ही अपनी भलाई समझ ली है।