#विविध

January 3, 2025

हिमाचल में 6 जनवरी को होगी बर्फबारी, कोहरे का अलर्ट भी जारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में बर्फबारी और सर्दी का प्रकोप रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है और इसके बाद 7 जनवरी को हल्की हिमपात की संभावना जताई है। वहीं, जनवरी के पहले हफ्ते में बारिश और बर्फबारी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिल सकती है।

तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

प्रदेश के विभिन्न शहरों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। केलांग में तापमान सामान्य से 7.6 डिग्री ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड 1.5 डिग्री पर पहुंच गया है। धर्मशाला का तापमान सामान्य से 6.9 डिग्री ज्यादा बढ़कर 22.9 डिग्री, शिमला का 5.6 डिग्री अधिक बढ़कर 17.2 डिग्री और सोलन का तापमान 6.4 डिग्री ज्यादा बढ़कर 24.5 डिग्री हो गया है। अन्य शहरों के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का अहसास हो रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में चुना जाएगा नया BJP अध्यक्ष: 9 नेता कर रहे लॉबिंग, जयराम ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी

ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी

वहीं, प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में तापमान काफी नीचे गिर गया है। ताबो का न्यूनतम तापमान -14.7 डिग्री, समदो का -9.3 डिग्री, कुकुमसैरी का -6.9 डिग्री और कल्पा का तापमान -2 डिग्री तक पहुंच चुका है। इन क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी का सामना किया जा रहा है।

कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 7 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिसमें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। इन जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरने की संभावना है, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कोहरे के कारण सड़क यातायात में दिक्कतें आ सकती हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा लिए घूम रहा था युवक, बीच रास्ते में हुआ गिरफ्तार

6 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने 6 जनवरी के लिए भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, आज और कल (5-6 जनवरी) के दौरान प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 5 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है, जबकि 6 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना है। 7 जनवरी को भी हल्का हिमपात हो सकता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे

आज इन जिलों में बर्फबारी की संभावना

आज और कल चंबा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। 5 और 6 जनवरी के दौरान इन जिलों सहित शिमला, कांगड़ा और मंडी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप ने खोया लाडला बेटा, घर से बिना बताए गया था कहीं

दिसंबर में बारिश में बढ़ोतरी

प्रदेश में दिसंबर महीने में सामान्य से 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। दिसंबर के दौरान 38.1 मिलीमीटर बारिश का सामान्य पूर्वानुमान था, जबकि इस महीने 48.2 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि, पोस्ट मानसून सीजन (1 अक्टूबर से 31 दिसंबर) में राज्य में सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस दौरान 82.9 मिलीमीटर बारिश का सामान्य अनुमान था, लेकिन 49.1 मिलीमीटर बारिश ही हुई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख