#विविध

July 25, 2024

हिमाचल: शहीद दिलावर खान राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के शहीद जवान दिलावर खान का आज गुरुवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सेना के जवानों ने शहीद को सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बेटे की पार्थिव देह जैसे ही घर पहुंची तो मां उससे लिपट गई। वहीं पत्नी ने भी पति को दुलार किया।

28 साल की उम्र में पाई शहादत

दिलावर खान श्रीनगर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया था। 28 वर्षीय दिलावर खान 28 आरआर में नायक के पद पर तैनात थे। आज दोपहर दो बजे के करीब उनकी पार्थिव देह तिरंगे में लिपटी बंगाणा उपमंडल के उनके पैतृक गांव घरवासड़ा पहुंची। यह भी पढ़ें: पत्नी की गोद में छोड़ गया डेढ़ साल का बेटा, दो माह पहले ही छुट्टी पर आया था घर

बूढ़े माता-पिता पत्नी और बच्चे को छोड़ गए बेसहारा

जैसे ही दिलावर खान की पार्थिव देह उनके घर पहुंची हर तरफ चीख पुकार मच गई। इस दौरान भारी संख्या में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे। घर के गमगीन माहौल को देख कर हर किसी की आंख नम हो गई। शहीद दिलावर के घर में बूढ़े माता पिता के अलावा पत्नी और एक मासूम बेटा रह गए हैं। दिलावर खान की शादी अभी कुछ ही वर्ष पहले हुई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट: इन विभागों में भर्ती को मंजूरी, जेओए आईटी को भी राहत

2014 में हुए थे सेना में भर्ती

दिलावर खान का जन्म 1996 में हुआ था। वह 20 दिसंबर 2014 को मात्र 18 साल की उम्र में सेना में भर्ती हो गए थे। देश सेवा का सपना लिए लिए दिलावर ने देश की सुरक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दे दी। दिलावर खान की पार्थिव देह श्रीनगर से आदमपुर (पंजाब) लाई गई,जहां से देह को सेना के वाहन में पैतृक गांव घरवासड़ा लाया गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट, 99 स्कूलों पर लगेगा ताला, शिक्षक तबादला नीति भी बदली

राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई

सेना के जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ शहीद को सलामी दी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान नमाज.ए.जनाजा अदा करके शहीद को सुपुर्द.ए.खाक किया गया। पूरे वातावरण में शहीद दिलावर खान के बलिदान की गूंज थी। वहां मौजूद हर शख्स की आंख नम थी, लेकिन गांव के बेटे के लिए गर्व भी था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख