राजगढ़ (नाहन)। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए हिमाचल के सिरमौर जिला के जवान की पार्थिव देह दोपहर बाद उनके गांव पहुंची। पैतृक गांव पहुंचने पर शहीद का जोरदार स्वागत किया गया। शहीद को श्रद्धंजलि देने के लिए जहां पूरा बाजार बंद रखा गया, वहीं हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। जहां जहां से शहीद की पार्थिव देह को लेकर एंबुलेंस गुजरती गई, वहीं से लोगों का काफिला आगे बढ़ता गया।
शहीद को श्रद्धांजलि देने सड़क पर उमड़ा जन सैलाब
सड़क किनारे खड़े लोगों ने जहां शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजली अर्पित की। वहीं प्रवीण शर्मा अमर रहे भारत माता की जय, और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। लोगों के अलावा दो सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भी सड़कों पर खड़े होकर शहीद को श्रद्धांजली दी। शहीद की पार्थिव देह उनके गांव में पहुंच गई है। थोड़ी देर में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान शहीद को श्रद्धांजली देने आए ज्यादतर लोगांे के हाथों में तिरंगा झंडा था।
थोड़ी देर में होगा सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार
बता दें कि सिरमौर के राजगढ़ की हाब्बन पंचायत के उपरला पालू गांव के लांस नायक 28 वर्षीय प्रवीण शर्मा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हो गए थे। जिसके बाद उनकी पार्थिव देह चंडीगढ़ तक हेलिकॉप्टर से लाई गई और उसके बाद सड़क मार्ग से राजगढ़ पहुंचाया गया। जहां थोड़ी देर बार उसका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पैसों का इतना लालच! बस सीट भरने के बाद डिग्गी में ठूंसी सवारियां, काटा पूरा टिकट
दो माह बाद होनी थी शादी
बता दें कि शहीद प्रवीण शर्मा की अभी जुलाई माह में ही मंगनी हुई थी और अक्तूबर माह में प्रवीण की शादी थी। दो बहनों के इकलौते भाई की शादी की तैयारियां दोनों बहनों के साथ माता पिता और दादी ने लगभग पूरी कर ली थी। लेकिन उससे पहले ही एक प्रवीण शर्मा देश पर कुर्बान हो गया। प्रवीण शर्मा के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी “आप एक कलंक”, देश के लिए सबसे खतरनाक; जानें क्यों भड़की कंगना
रक्षाबंधन से पहले दो बहनों को छोड़ गया इकलौता भाई
वहीं रक्षाबंधन से कुछ ही दिन पहले प्रवीण अपनी दोनों बहनों को अकेला छोड़ गया। प्रवीण शर्मा अपने पीछे माता.पिता और दादी को छोड़ गए हैं। प्रवीण की 2 बहनें पूजा और आरती हैं। उनकी शादी हो चुकी है। प्रवीण के पिता राजेश शर्मा एक किसान है, जो गांव में एक छोटी सी दुकान भी चलाते हैं। माता रेखा शर्मा गृहिणी हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का हिमाचल दौरा हुआ रद्द, सीएम सुक्खू ने बताई वजह; जानें
अक्सर शादी की बात को टाल देते थे प्रवीण
परिजनों के अनुसारए प्रवीण जब भी छुट्टी पर घर आते तो परिवार उन्हें शादी के लिए कहता। मगर प्रवीण किसी न किसी बहाने से शादी की बात को टाल देते। इस बार प्रवीण जुलाई में घर आए तो परिजनों ने रिश्ता पक्का कर दिया था।