#विविध

August 15, 2024

शराब ठेका मालिक ने दिया गजब का ऑफर: पति के साथ पत्नी भी हो जाएगी खुश

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कई व्यापारी लोग अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर भी देते हैं। ऐसा ही एक ऑफर शराब के ठेके पर भी दिया जा रहा है। यह ऑफर हिमाचल के बिलासपुर जिला के एक शराब ठेकेदार ने अपने ग्राहकों को दिया है। इस ऑफर से जहां शराब के शौकीन खुश हो रहे हैं, वहीं उनके साथ उनकी पत्नी भी खुश हो जाएगी।

क्यों चर्चा का विषय बना ठेके के बाहर लगा पोस्टर

दरअसल हिमाचल के बिलासपुर शहर में एक शराब के ठेके के बाहर लगा पोस्टर उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब इसमें शराब ठेकेदार ने ग्राहकों को लुभाने के लिए रोचक ऑफर दे डाला। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसके चर्चे अब शहर के हर शख्स की जुबान पर है।

आखिर ठेका मालिक क्या दे रहा ऑफर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ठेका संचालक ठेके के बाहर लगाए पोस्टर में लिखा है कि डबल ब्लू ब्रांड की शराब की बोतल खरीदने वालों को चाय पत्ती फ्री में दी जाएगी। ठेके के बाहर लगे इस पोस्टर के अनुसार डबल ब्लू ब्रांड की 750 एमएल की बोतल लेने वाले को 250 ग्राम चाय पति फ्री में दी जाएगी। यही नहीं बोतल की कीमत भी कम कर दी गई है। यानी 700 रुपए की यह बोतल स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर 500 रुपए में दी जाएगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल के बैंक में हुआ करोड़ों का घोटाला, लोगों के FD वाले पैसे खा गया असिस्टेंट मैनेजर

सेल्समैन स्कीम नहीं देगा तो मुझे फोन करें

इसी तरह से 260 रुपए की इसी ब्रांड की 375 एमएल की बोतल लेने वाले को 100 ग्राम चाय पति मुफ्त में दी जाएगी। वहीं 180 एमएल की बोतल के साथ 35 ग्राम चायपति का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा ठेका संचालक ने अपने फोन नंबर भी जारी किए हैं और कहा है कि अगर शराब ठेके का सेल्समैन स्कीम देने से इंकार करता है तो उसके फोन नंबर भी शिकायत कर सकते हैं। [caption id="attachment_13903" align="alignnone" width="723"]bilaspur 1 bilaspur 1[/caption]   यह भी पढ़ें: 15 अगस्त के दिन सीएम सुक्खू ने खोला खजाना, एकमुश्त एरियर समेत किए ये बड़े ऐलान

शराब की बोतल के भी कम कर दिए दाम

इस पोस्टर में एक और बड़ा ऑफर भी दिया गया है। पोस्टर में दर्शाया गया है कि अगर कोई व्यक्ति 11 बोतल एक साथ लेता है, तो उसे एक बोतल मुफ्त में दी जाएगी। ठेकेदार की इस स्कीम से शराब के शौकीन काफी खुश हैं। एक तो उन्हें 700 रुपए वाली बोतल 500 रुपए में मिल जाएगी और उसके साथ चायपति भी फ्री में मिलेगी। यह भी पढ़ें: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, दो थे सवार-एक ही बच पाया; 4 दिन में 16 की गई जान

सोशल मीडिया पर वायरल हो ही तस्वीर

ठेके के बाहर लगे इस पोस्टर की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इस ऑफर से पति के साथ पत्नी भी खुश हो जाएगी। वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि शहर में एक ठेके के बाहर तो बोतल खरीदने के साथ नमकीन देने का भी ऑफर लगा था। वहींए एक यूजर ने लिखा कि असली स्वतंत्रता दिवस तो ये लोग मना रहे हैं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख