शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे की खपत इतनी बढ़ गई है कि इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया। आए दिन नशे के ओवरडोज से नवयुवकों के मौत की खबर सामने आ रही है। शिमला पुलिस ने भी नशे से मौत का तुरंत पता लगाने वाली किट खरीद ली है।
दो मिनट में होगा खुलासा:
गौरतलब है कि मौत नशे की ओवरडोज से हुई है या नहीं। या फिर किस नशे की ओवरडोज से मौत हुई। इसका पता लगाने में पहले पुलिस को एफएसएल से रिपोर्ट आने का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब दो मिनट में पता लगाने वाली किट शिमला पुलिस के पास आ गई है।
बताया जा रहा है कि इस एबोन किट से दो मिनट में पता चल जाएगा कि मौत नशे से ही हुई या नहीं। साथ ही यह भी पता चलेगा कि मरने वाले ने किस नशे का सेवन किया था। शिमला पुलिस ने नशे से होने वाली मौतों की जांच के लिए एबोन 10 पैनल ड्रग टेस्ट किट खरीदने का फैसला लिया है।
ऐसे काम करता है यह किट:
मान लेते हैं किसी मौत को लेकर संदेह है कि यह नशे की ओवरडोज से हुई है। ऐसे में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के दौरान साथ में यह एबोन किट भी भेजेगी।
किट की मदद से फोरेंसिक एक्सपर्ट पोस्टमार्टम के दौरान यह पता लगाएंगे कि मृतक ने नशे का सेवन किया था या नहीं। मृतक के मूत्र के सैंपल लेकर यह टेस्ट किया जाता है।
दस प्रकार के नशे का चलेगा पता:
काबोन किट दस प्रकार के नशे के सेवन का पता लगा सकती है। इनमें शराब, भांग, अफीम, हेरोइन, चिट्टा और मॉर्फिन समेत विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित दवाइयां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: समारोह के लिए हिमाचल आया था परिवार, जवान बेटे की देह के साथ लौटा वापस
बता दें कि पिछले एक साल में चिट्टे के साथ 1,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में अब नशे के इस फलते फूलते व्यापार को रोकना हिमाचल प्रदेश शासन और प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।