शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में उपजे अवैध मस्जिद मामले में हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि आज संजौली में तनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा धारा 163 लागू की गई है।
सुबह 4:30 से तैनात है पुलिस कर्मी
जानकारी के अनुसार हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन की खबर सामने आने के बाद पुलिस के जवान अलसुबह 4.30 बजे से ड्यूटी पर तैनात कर दिए गए है। उग्र प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए छह बटालियन की भी तैनाती की गई है। क्यूआरटी भी संजौली बाजार में तैनात है। बता दें कि मस्जिद जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है।
यह भी पढ़ें: जूनियर की रैगिंग करना पड़ा भारी, बाहरा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र गिरफ्तार
महिला सुरक्षा जवान भी तैनात
बता दें कि प्रदेश की सभी छह बटालियन जवानों के साथ महिला सुरक्षा जवान भी संजौली में मौजूद है। वहीं प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि कोई भी उपद्रवी अगर पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को भी नहीं है।
रात में निकाला फ्लैग मार्च
बता दें कि बीती रात को करीब 12 बजे के बाद पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 को लागू कर दी गई है। इस स्थान पर अब कोई भी व्यक्ति प्रदर्शन नहीं कर पाएगा। वहीं, इसके तहत पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अवैध मस्जिद निर्माण के लिए कहां से आया फंड? जल्द होगा खुलासा
आज लागू रहेगी धारा 163
बता दें कि संजौली में अवैध मस्जिद मामले में आपात परिस्थिति से निपटने के लिए नवबहार चौक से ढली टनल, आईजीएमसी से संजौली चौक, संजौली चौक से चलौंठी और ढली वाया संजौली-चलौंठी जंक्शन क्षेत्र में बुधवार सुबह सात से रात 11:59 बजे तक धारा 163 लगा दी है।
प्रदर्शन पर अड़े हिंदूवादी संगठन
अज होने वाले प्रदर्शन को लेकर हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन पर अड़े हुए हैं। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो चुका है। खबर मिली है कि उपायुक्त कार्यालय शिमला में इस बाबत सोमवार रात के समय हिंदू संगठन के साथ गुपचुप बुलाई गई, लेकिन यह बैठक बेनतीजा निकली ।
यह भी पढ़ें: 5 मिनट में खत्म हो गया प्रश्नकाल, अंतिम दिन सुक्खू सरकार के पास नहीं थे जवाब
जिसके बाद इस स्थिति से निकलने के लिए योजना तैयार की गई थी। बता दें कि हिंदू संगठन मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को गिराने पर अड़ा हुआ है।