#विविध

August 14, 2024

हिमाचल में यहां नहीं मनाया जाएगा आजादी का जश्न, जानिए क्या है कारण

शेयर करें:

शिमला। 15 अगस्त को एक ओर समूचा देश जहां आजादी का जश्न मनाने में डूबा होगा वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते उपमंडल रामपुर में आजादी के जश्न की औपचारिकताएं मात्र ही की जाएंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस पावन पर्व पर रामपुर में किसी तरह के कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। यह फैसला स्थानीय प्रशासन ने बीते दिनों के समेज में आई आपदा के मद्देनजर लिया है।

SDM रामपुर की अध्यक्षता में हुआ तय

बतौर रिपोर्टर, SDM रामपुर निशांत तोमर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि, खंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में होगा। यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और… इस आयोजन के दौरान ध्वजारोहण, मार्चपास्ट, राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत पर आधारित नाममात्र कार्यक्रम होंगे। जिसमें हिमाचल पुलिस के जवान NCC व स्थानीय स्कूलों के बच्चे मार्चपास्ट में भाग लेंगे।

यह बोले DC शिमला

वहीं, DC शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि, रामपुर के तहत आते समेज गांव में 31 जुलाई की आधी रात को आई बाढ़ से हुई त्रासदी के चलते स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह भी पढ़ें: IGMC और AIMSS में भरे जाएंगे 489 पद, जानें पूरी डिटेल उन्होंने बताया कि, सर्च ऑपरेशन में भाग लेने वाले सेना, NDRF, SDRF, CISF, ITBP, हिमाचल पुलिस, होमगार्ड व अग्निशमन के जवानों सहित अन्य लोगों को स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख