शिमला। क्रिसमस के बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए इस बार हिमाचल प्रदेश में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। विशेष रूप से शिमला में सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। बुधवार को शिमला के रिज मैदान पर पांव रखने की जगह नहीं थी। शहर की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं, जिससे यातायात का भारी दबाव बना रहा। रिज मैदान और शिमला के प्रमुख इलाकों में जनसैलाब देखने को मिला और वहीं दूसरी ओर यातायात जाम की स्थिति ने शहर के सामान्य जीवन को भी प्रभावित किया।
होटल्स की ऑक्युपेंसी 100 फीसदी के करीब पहुंची
मौसम की सुंदरता और बर्फबारी के कारण इस बार सैलानियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। शिमला के होटल्स की ऑक्युपेंसी अब लगभग 100 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। सैलानी शिमला की सर्दी, बर्फबारी और स्थानीय उत्सवों का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचे हैं, जिनमें से अधिकांश बाहरी राज्यों से आए हुए हैं।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह CWC बैठक में लेंगे भाग- इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
सड़कों पर जाम, पुलिस भी बेबस
बताते चलें कि शिमला शहर में बुधवार को जगह-जगह गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं, विशेष रूप से तारादेवी से लेकर बाईपास तक। शहर के प्रमुख इलाकों जैसे ढली, संजौली, 103 टनल, लक्कड़ बाजार, लिफ्ट, कार्ट रोड और ओल्ड बस स्टैंड पर गाड़ियों का जाम लगा हुआ था। शिमला पुलिस की पूरी टीम तैनात थी, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही के कारण पुलिस भी जाम को नियंत्रित करने में बेबस नजर आ रही थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी गाड़ी से मिली चरस, टिफिन बॉक्स में छुपाकर ले जा रहे थे दो लोग
वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि
शिमला पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर को शहर में कुल 12,556 वाहनों की आवाजाही हुई, जिनमें से 5,863 वाहन बाहरी राज्यों से आए थे। वहीं, 25 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे तक शिमला में 6,588 वाहनों की एंट्री हुई थी, जिसमें 3,218 वाहन बाहरी राज्यों से थे। अनुमान है कि 25 दिसंबर की शाम तक इन वाहनों की संख्या दोगुनी हो सकती है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि केवल दो दिन में शिमला में लगभग 25,000 गाड़ियां और करीब 40,000 सैलानी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों की टूटी उम्मीद, 15 दिन बाद सड़क पर पड़ी मिली लापता शख्स की देह
विंटर कार्निवल और बर्फबारी का आकर्षण
इसके अलावा, शिमला में चल रहे विंटर कार्निवल का भी पर्यटकों को खासा आकर्षण मिला। इस दौरान सैलानी शिमला के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार और मंगलवार को हुई बर्फबारी ने सैलानियों को और भी आकर्षित किया है। बर्फबारी की चाह में सैलानी शिमला की ओर दौड़े चले आ रहे हैं, जहां की सर्दी और बर्फबारी ने उन्हें खास अनुभव दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल ने खोया एक और जवान, 6 दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर
पुलिस की एडवाइजरी जारी
डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि सैलानियों और आम जनता के लिए शहर में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अवैध पार्किंग से बचें, क्योंकि इससे यातायात में रुकावट आ सकती है और शहर में जाम की स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। डीसी ने पुलिस की सलाह मानने की भी अपील की, ताकि शहर में यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके और सैलानियों को कोई परेशानी न हो।