शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में कार्यरत करीब 4,800 मल्टी टास्क वर्करों को तोहफा दिया है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग में काम कर रहे मल्टी टास्क वर्करों को मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
5,000 रुपये प्रति माह मिलेगा
बता दें कि अब इन कर्मचारियों को 4,500 रुपये के बजाय 5,000 रुपये प्रति माह मिलेगा। इस संबंध में शनिवार को राज्य के अतिरिक्त सचिव लोक निर्माण सुरजीत सिंह राठौर द्वारा अधिसूचना जारी की गई।
यह भी पढ़ें : 11वीं के छात्र समरवीर ने रोशन किया हिमाचल का नाम, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता मेडल
[caption id="attachment_27038" align="aligncenter" width="317"]
notification[/caption]
हाल ही में लिया था वृद्धि का निर्णय
मंत्रिमंडल की हालिया बैठक में इस वृद्धि का निर्णय लिया गया था और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस मामले में सभी औपचारिकताएं पूरी कर आगे की आवश्यक कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में छुपा रखा था लाखों का नशा, पुलिस ने मारी रेड- हुआ गिरफ्तार
विक्रमादित्य सिंह ने शेयर की पोस्ट
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इस मानदेय बढ़ोतरी की अधिसूचना को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिससे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। यह कदम राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों के कल्याण के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों में से एक माना जा रहा है।