#विविध

November 17, 2025

दिल्ली धमाके के बाद हिमाचल में कड़ी सुरक्षा :अलर्ट पर पुलिस, होटलों में रातोंरात ली गई तलाशी

फर्जी आईडी पर सख्ती- पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

शेयर करें:

security alert himachal

शिमलादिल्ली में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई हैं। प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद राज्यभर के थाना क्षेत्रों में होटल, होम-स्टे, गेस्ट हाउस और बेड एंड ब्रेकफास्ट यूनिट्स का सघन निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है।

बाहरी लोगों पर कड़ी नजर

पुलिस टीमें ठहरने वाले पर्यटकों और बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड, पहचानपत्र व सी-फॉर्म की गहन जांच कर रही हैं। कई जगहों पर पुलिस ने संचालकों को सख्त चेतावनी जारी की है क्योंकि रजिस्टरों में अनियमितताएं पाई गईं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ होटल अब भी ऑनलाइन पंजीकरण और पहचान सत्यापन को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चूक है।

यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद विवाद : 6 के खिलाफ केस दर्ज, महिलाओं ने नहीं पढ़ने दी नमाज- माहौल हुआ तनावपूर्ण

पुलिस ने होटल मालिकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि

बिना वैध पहचानपत्र के किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दी जाए।

फर्जी आईडी या संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

पंजीकरण और ऑनलाइन एंट्री में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।

डेटा किया जा रहा वेरिफाई

इसी के साथ साइबर सेल भी ऑनलाइन बुकिंग पोर्टलों की निगरानी कर रहा है और डेटा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है। बाहरी राज्यों से आने वालों की विशेष निगरानी हो रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहली बार में ही सफल हुई बच्चे की बड़ी सर्जरी, मां-बाप छोड़ चुके थे ठीक होने की उम्मीद

संदिग्ध दिखने पर करें पुलिस को संपर्क

हिमाचल पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में नागरिकों की जागरूकता सुरक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रदेश में बढ़ती होटल संख्या और लगातार बढ़ रहे पर्यटन को देखते हुए सुरक्षाबल पूरी तरह सक्रिय हैं और आने वाले दिनों में यह जांच और अधिक सख्त की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख