#विविध
November 17, 2025
दिल्ली धमाके के बाद हिमाचल में कड़ी सुरक्षा :अलर्ट पर पुलिस, होटलों में रातोंरात ली गई तलाशी
फर्जी आईडी पर सख्ती- पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
शेयर करें:

शिमला। दिल्ली में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई हैं। प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद राज्यभर के थाना क्षेत्रों में होटल, होम-स्टे, गेस्ट हाउस और बेड एंड ब्रेकफास्ट यूनिट्स का सघन निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस टीमें ठहरने वाले पर्यटकों और बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड, पहचानपत्र व सी-फॉर्म की गहन जांच कर रही हैं। कई जगहों पर पुलिस ने संचालकों को सख्त चेतावनी जारी की है क्योंकि रजिस्टरों में अनियमितताएं पाई गईं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ होटल अब भी ऑनलाइन पंजीकरण और पहचान सत्यापन को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चूक है।
• बिना वैध पहचानपत्र के किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दी जाए।
• फर्जी आईडी या संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।
• पंजीकरण और ऑनलाइन एंट्री में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।
इसी के साथ साइबर सेल भी ऑनलाइन बुकिंग पोर्टलों की निगरानी कर रहा है और डेटा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है। बाहरी राज्यों से आने वालों की विशेष निगरानी हो रही है।
हिमाचल पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में नागरिकों की जागरूकता सुरक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रदेश में बढ़ती होटल संख्या और लगातार बढ़ रहे पर्यटन को देखते हुए सुरक्षाबल पूरी तरह सक्रिय हैं और आने वाले दिनों में यह जांच और अधिक सख्त की जाएगी।