#विविध

September 11, 2024

संजौली में 1 हजार पुलिस जवानों की तैनाती, बस सेवा बंद- माहौल तनावपूर्ण

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में संजौली मस्जिद विवाद के बीच संजौली में 1,000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। संजौली क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 लागू की गई है। ये धारा सुबह 7 बजे से रात 11.59 बजे तक लागू रहने वाली है। वहीं, भारी पुलिस बल तैनाती के साथ पुलिस के दंगा नियंत्रक वाहन भी मौके पर पहुंचे है।

11 बजे होगा प्रदर्शन

बता दें कि मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में आज 11 बजे हिंदूवादी संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाना है। जिसके लिए प्रदेश की सभी 6 बटालियन को संजौली में तैनात किया गया है। आपात परिस्थिति से निपटने के लिए नवबहार चौक से ढली टनल, आईजीएमसी से संजौली चौक, संजौली चौक से चलौंठी और ढली वाया संजौली-चलौंठी जंक्शन क्षेत्र में धारा 163 लगी रहेगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल : एक साथ जा रहे थे चार अध्यापक, रावी नदी में गिरी कार

लोग पैदल चलने को मजबूर

संजौली बाजार में बसों की आवाजाही बंद होने से लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। , बता दें कि प्रदेश की सभी छह बटालियन जवानों के साथ महिला सुरक्षा जवान भी संजौली में मौजूद है। वहीं प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि कोई भी उपद्रवी अगर पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को भी नहीं है। यह भी पढ़ें: जूनियर की रैगिंग करना पड़ा भारी, बाहरा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र गिरफ्तार

रात में निकाला फ्लैग मार्च

बता दें कि बीती रात को करीब 12 बजे के बाद पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 को लागू कर दी गई है। इस स्थान पर अब कोई भी व्यक्ति प्रदर्शन नहीं कर पाएगा। वहीं, इसके तहत पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं रहेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख