#विविध

December 26, 2024

हिमाचल में फिल्मी स्टाइल में कार स्किड- बर्फ पर 360 डिग्री घूमी, 8 वाहन टकराए

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद कई ऊपरी इलाकों में सड़कों पर बर्फ जम गई है और कोहरा छा गया है, जिससे यात्रा करना जोखिम भरा हो गया है। इन सड़कों पर वाहन स्किड हो रहे हैं और कई वाहन आपस में टकरा रहे हैं। इससे हादसों का खतरा बढ़ गया है और सैलानियों को खासतौर पर सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी जा रही है।

मनाली के सोलंगनाला में बड़ा हादसा

पिछले बुधवार को मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला में स्किड होने के कारण सात से आठ गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कई वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि बर्फ और कोहरे के कारण वाहन चलाना कितनी बड़ी चुनौती बन सकता है। पुलिस ने बार-बार यात्रियों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह CWC बैठक में लेंगे भाग- इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

कुफरी में बोलेरो कैंपर का डरावना हादसा

वहीं, शिमला के कुफरी में भी एक बड़ा हादसा हुआ, जब ठियोग से शिमला की तरफ आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी 360 डिग्री में घूम गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी अन्य गाड़ी को नुकसान नहीं हुआ और किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। यह हादसा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसे बेहद डरावना माना। यह भी पढ़ें : हिमाचल ने खोया एक और जवान, 6 दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर

कुफरी में गाड़ी सड़कों से बाहर लटकी

कुफरी में मंगलवार को एक और डरावना हादसा हुआ, जब दिल्ली के पांच पर्यटकों से भरी गाड़ी सड़क से बाहर लटक गई। गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के बाद यह सड़क से बाहर हवा में लटक गई, लेकिन गनीमत रही कि यह नीचे गिर नहीं पाई। यदि यह गाड़ी 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाती, तो बड़ी तबाही हो सकती थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : डिप्टी डायरेक्टर फरार-1 गिरफ्तार, ED दफ्तर पर CBI का छापा जारी

लाहौल स्पीति और अटल टनल में भी हादसे

लाहौल स्पीति जिले में बर्फ जमने के कारण पुलिस को सड़क पर फंसी गाड़ियों को धक्का देकर बाहर निकालने का काम करना पड़ा। वहीं, अटल टनल रोहतांग में भी बर्फबारी के कारण वाहनों के स्किड होने के मामले बढ़ गए हैं। इस टनल में दो दिन से बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है, लेकिन सोमवार को कई गाड़ियां स्किड हो गईं और 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गईं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर जा रहा था राहुल, पहले कार से हुई टक्कर- फिर टैंकर ने कुचला

सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस की एडवाइजरी

इन घटनाओं को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सभी सैलानियों और ड्राइवरों से अपील की है कि वे बर्फबारी के दौरान वाहन को धीमी गति से चलाएं और सड़क पर बरती जा रही सुरक्षा सावधानियों का पालन करें। साथ ही, यात्री किसी भी अनहोनी से बचने के लिए रास्ते पर हो रही बर्फबारी और मौसम के बारे में अपडेट लेकर ही यात्रा करें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख