शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस समय बर्फबारी और सुहाने मौसम के चलते पर्यटकों का भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है। जैसे ही प्रदेश में धूप खिली और मौसम में ठंडक बढ़ी, देशभर से पर्यटक हिमाचल के हिल स्टेशनों की ओर रुख कर रहे हैं। शिमला, मनाली, कुल्लू, सोलन और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है और इस वक्त इन स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
शिमला पहुंचे 80 हजार टूरिस्ट
बता दें कि शिमला में ही पिछले 2 दिनों में 24 हजार वाहनों के जरिए 80 हजार से भी अधिक टूरिस्ट पहुंच चुके हैँ। कुल्लू के मनाली, सोलन के कसौली और सोलंग नाला में भी नए साल की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रेन शेल्टर में पड़ी मिली देह, परिवार का नहीं चल पाया पता
पर्यटकों की भारी भीड़
प्रदेश के कई पर्यटन स्थल इन दिनों पूरी तरह से पर्यटकों से भरे हुए हैं। 24 से 29 दिसंबर के बीच कुल्लू और शिमला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर करीब 4.25 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके हैं। इन स्थलों पर बर्फबारी का दृश्य और ठंडे मौसम का अनुभव करने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं। शिमला और मनाली के होटलों की बुकिंग 70 से 90 प्रतिशत तक हो गई है जो इस बात का संकेत है कि हिमाचल प्रदेश का पर्यटन सीजन जोर-शोर से चल रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी बस, अमृतसर से चिंतपूर्णी माथा टेकने आए थे श्रद्धालु
ऊपरी शिमला में भी काफी ज्यादा पर्यटक पहुंचे
उधर, शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में इस समय पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। शिमला में ताजे बर्फबारी के कारण वहां की बर्फ पिघल चुकी है, लेकिन पर्यटक अब नारकंडा, महासू पीक, फागू और कुफरी जैसे स्थानों पर बर्फ का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। नारकंडा और महासू पीक में पर्यटक स्केटिंग का मजा ले रहे हैं, जबकि कुफरी में घुड़सवारी और ट्रैकिंग का अनुभव लिया जा रहा है।
मनाली के सोलंग नाला में भी भीड़
वहीं, मनाली का सोलंग नाला इस वक्त पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है। यहां पर पैराग्लाइडिंग, स्नो बाइक राइडिंग, घुड़सवारी, और रोपवे जैसी गतिविधियों का आनंद लेने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। सोलंग नाला में इन दिनों टूरिस्टों का भारी जमावड़ा है। यहां पर लोग बर्फ के गोले फेंकते हुए और बर्फ में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चलती कार पर पहाड़ से गिरे पत्थर, नहीं बच पाई महिला
अगले 4 दिन मौसम साफ
पर्यटकों के लिए राहत की बात यह है कि अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस दौरान कुल्लू- लाहौल स्पीति को जोड़ने वाली अटल टनल रोहतांग पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। हालांकि, फिलहाल अटल टनल केवल फोर बाय फोर वाहनों के लिए ही खोल दी गई है। इससे लाहौल स्पीति और अन्य इलाकों में यात्रा करना थोड़ा आसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में अंगीठी जला सोए थे बाप-बेटे, दोनों ने एक साथ त्यागे प्राण
2 जनवरी से फिर बदलने जा रहा मौसम
अगले चार दिनों तक पर्यटक बर्फबारी के बीच मौसम का आनंद ले सकते हैं। लेकिन 2 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है और 3-4 जनवरी के आसपास फिर से बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग की ओर से भी 3 और 4 जनवरी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।