शिमला। हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने 2 दिनों तक भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की है।जिसके कारण कड़कड़ाती ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं, कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
इन जिलों में शीतलहर की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर भीषण शीतलहर की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, कांगड़ा और कुल्लू में पाला पड़ने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें : पूरे साल मिलेगी धर्मशाला विधानसभा भवन में एंट्री- टिकट लेकर घूम पाएंगे स्टूडेंट्स
शीतलहर की चपेट में आए जिलें
मंगलवार को बिलासपुर में शीतलहर जारी रही, जबकि ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर में भीषण शीतलहर का असर देखा गया। मंडी जिले के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा भी छाया रहा।
यह भी पढ़ें : विधानसभा विंटर सेशन- आज होगी सुक्खू सरकार की परीक्षा, विपक्ष का पहला ही सवाल OPS पर
माइनस में तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल के 6 शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। ताबो में -6.4°C, कुकुमसेरी में -4.6°C, मनाली में -2.1°C, बाजौरा में -0.8°C, भुंतर में -0.5°C और बिलासपुर जिले के बर्थिन में -0.1°C तापमान दर्ज किया गया।
लोग बरते सावधानियां
मौसम विभाग ने लोगों को सर्दी से बचाव के लिए शरीर को गर्म रखने, पशुओं की रक्षा करने और फसलों को ठंड और पाले से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन की तैयारी में सुक्खू सरकार, आज सदन में होगी चर्चा
बारिश में आई कमी
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर से 17 दिसंबर तक राज्य में पोस्ट मानसून बारिश में 96 प्रतिशत की कमी रही। इस अवधि में केवल 2.3 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 60.5 मिमी होनी चाहिए थी।