शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर आज और कल हल्की बर्फबारी हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आज से मौसम खराब होना शुरू हो गया है। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और मंडी जिले की ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
26 की रात से फिर बदलेगा मौसम
IMD का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिन प्रदेश के लिए मौसम में बदलाव लाएंगे। 25 और 26 दिसंबर को मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा, लेकिन 26 दिसंबर की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय हो जाएगा, जिससे 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। खासकर 28 दिसंबर को प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान शहीद- पत्नी और 5 साल के बच्चे का नहीं बचा कोई सहारा
सूखा और बारिश की कमी से हालात गंभीर
प्रदेश में इस बार मानसून के बाद बारिश-बर्फबारी की कमी से सूखा जैसे हालात बन गए हैं। 1 अक्टूबर से 22 दिसंबर तक हिमाचल में सामान्य से 97 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में प्रदेश में 67.3 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस बार केवल 2.3 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। इससे जल स्रोत सूखने लगे हैं और किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : डिपुओं में अब नए साल में मिलेगा सरसों तेल का कोटा, जानें डिटेल
कृषि संकट और पर्यटन उद्योग पर असर
कृषि विभाग के अनुसार, राज्य में 3.26 लाख हैक्टेयर जमीन पर गेंहू की बुवाई होती है, लेकिन इस साल सूखे के कारण 63 प्रतिशत जमीन पर गेंहू की बुवाई नहीं हो पाई। इसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब सेब के बगीचों पर भी संकट मंडराने लगा है, क्योंकि बर्फबारी नहीं होने से सेब के बगीचों के लिए आवश्यक ठंडक नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: श्मशान में मां को मुखाग्नि दे रहा था बेटा, पीछे से राख हो गया उसी का आशियाना
इसके अलावा, पर्यटन उद्योग पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ा है। बर्फबारी नहीं होने के कारण पर्यटकों की संख्या घट गई है, जो प्रदेश के आर्थिक हालात को प्रभावित कर रहा है। बर्फबारी और बारिश की कमी के कारण प्रदेश के लोग इस मौसम में राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।