शिमला। संजौली मस्जिद विवाद को लेकर शिमला में आज व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिमला व्यापार मंडल के आह्वान आज शिमला में दुकानें आधे दिन के लिए बंद रखी गई है। पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में व्यापार मंडल आज बाजार के रास्ते में नारेबाजी करता नजर आया।
जमकर किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि आज शिमला में 10 से 1 बजे तक दुकानें बंद हैं। वहीं, व्यापार मंडल ने शेरे पंजाब से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली। जिसमें सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। भारी संख्या में दुकानदार और स्थानीय लोगों ने इस रैली में शामिल होकर विरोध जताया है।
यह भी पढ़ें: ब्राह्मण युवती ने अपनाया इस्लाम, मंत्र की जगह पढ़ रही आयतें
संजौली में चली थी लाठियां
बता दें कि पिछले कल संजौली चौक पर हजारों की तादाद में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद भीड़ को आगे जाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर डंडा चला दिया।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट का आदेश- ना किया जाए SP बद्दी इल्मा अफरोज का तबादला, जानें मामला
प्रदर्शनकारी पहले ढली टनल के अवरोध और फिर संजौली में बैरिकेड तोड़ते हुए घुस गए। पुलिस ने यहां भी लोगों को जाने से रोका जिसके बाद गुस्साए हिंदू समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इस पूरे संघर्ष में 4 पुलिस जवान और 4 प्रदर्शनकारी घायल हुए। वहीं, इस पूरे मामले के बाद हिंदू समर्थकों ने आज शिमला बंद का एलान कर दिया।
यह भी पढ़ें:नदी किनारे खेल रहे थे बच्चे और फिर कुछ ऐसा देखा कि चिल्ला उठे
मॉल रोड और बाजार भी बंद
बता दें कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुए संघर्ष के दौरान पुलिस द्वारा वॉटर कैनन और लाठीचार्ज किया था। ऐसे में व्यापार मंडल शिमला के ने आज शिमला बंद का आह्वान किया है। बताया जा रहा है कि बालूगंज बाजार से लेकर शिमला माल रोड भी आज बंद है।