लाहौल। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति की घाटी में 1968 में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के विमान से चार सैनिकों के अवशेष बरामद किए गए हैं। यह विमान चंडीगढ़ से लेह के लिए अपनी नियमित उड़ान पर था। लेकिन खराब मौसम के चलते लाहौल में दुर्घटना का शिकार हो गया था।
बता दें कि इस दुर्घटना में विमान में मौजूद 102 सेना के जवानों में से कई जवान ग्लेशियर में दब गए थे। इन सैनिकों के अवशेषों को ढूंढने का कार्य लंबे समय से किया जा रहा था।
चार शव बरामद
बता दें कि लाहौल घाटी के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने इस खोज की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सेना ने सेटेलाइट फोन के जरिए इस खोज की जानकारी दी है। यह खोज लाहौल स्पीति के सबसे कठिन क्षेत्र सीबी - 13 (चंद्रभागा-13) के पास की जा रही थी। यहां पर टीम को चार शव मिले हैं। अब इन अवशेषों को लेकर आर्मी की टीम आज शाम तक लोसर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर से बाइक लेकर निकला था शख्स, निजी बस से जा टकराया
शवों का होगा पोस्टमार्टम
वहीं, लोसर में लाहुल पुलिस की टीम और मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि शवों को लाने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा ताकि उन्हें उनके परिवारों को सौंपा जा सके। 56 साल बाद बरामद हुए ये शव गल चुके हैं, लेकिन इनकी पहचान और सम्मान के लिए उन्हें उचित तरीके से लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप और ऐप ने किया शिकार, लगी 20 लाख की चपत
पहले भी मिल चुके हैं शव
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि 2013 में भी इस रेस्क्यू टीम को एक शव बरामद हुआ था। वहीं, 2018 में एक पर्वतारोहण टीम ने चंद्रभागा 13 पर सफाई अभियान चलाया उस दौरान भी इसी विमान के मलवे से एक सैनिक का शव ढाका ग्लेशियर के बेस कैंप पर मिला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर से बाइक लेकर निकला था शख्स, निजी बस से जा टकराया
56 साल बाद मिले 4 शव
अब मिले इन चार सैनिकों के शव ने 1968 की इस दुर्घटना की ओर फिर से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। दुर्घटना के 56 साल बाद 4 सैनिकों के इन शवों की हालिया बरामदगी उन शहीदों की याद को सम्मानित करने और उनके परिवारों को सुकून पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।