शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों में हुई लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य में शीत लहर का असर देखने को मिल रहा है। दिसंबर माह में हुई बर्फबारी और बारिश ने पर्यटकों, किसानों और बागवानों के चेहरे पर खुशी ला दी है। हालांकि, अब प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है।
5 दिन तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन फिर 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। IMD ने प्रदेश के विभिन्न इलाकों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक सीट, हजारों दावेदार- मनिका ने सबको पछाड़ किया कमाल
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि, आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकतम स्थानों पर मौसम साफ और ठंडा बना रहेगा।
सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट
IMD ने हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले शामिल हैं। इसके अलावा, आगामी दो दिनों के लिए सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें शीत लहर के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में धुंध (फोग) की संभावना भी जताई गई है। इन क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड में वृद्धि हो सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बर्फबारी से थम गए HRTC के पहिए, इतने रूट हुए प्रभावित
तापमान में होगा बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। दिन के समय अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान, ठंड का प्रकोप बढ़ेगा और खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का असर अधिक होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 4 और लोग अरेस्ट, साथियों ने बताया ठिकानों का पता
कहां कितनी हुई बर्फबारी
बीते दो दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। कुछ प्रमुख स्थानों पर बर्फबारी का आंकड़ा इस प्रकार है:
- सांगला (जिला किन्नौर): 38.5 सेंटीमीटर
- कोकसर (जिला लाहौल और स्पीति): 36.0 सेंटीमीटर
- गोंदला (जिला लाहौल और स्पीति): 32.5 सेंटीमीटर
- कल्पा (जिला किन्नौर): 23.0 सेंटीमीटर
- नारकंडा (जिला शिमला): 22.0 सेंटीमीटर
- पूह (जिला किन्नौर): 21.0 सेंटीमीटर
- केलांग (जिला लाहौल और स्पीति): 21.0 सेंटीमीटर
- कुकुमशेरी एडब्ल्यूएस (जिला लाहौल और स्पीति): 20.1 सेंटीमीटर
- मूरंग (जिला किन्नौर): 18.0 सेंटीमीटर
- खदराला (जिला शिमला): 16.0 सेंटीमीटर
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस का कॉटेज में छापा, महिला और उसके साथी से मिली चिट्टे की खेप
बर्फबारी से तापमान पर असर
प्रदेश में ताजा बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड का असर बढ़ने वाला है, और शीत लहर के कारण ठंड और बढ़ सकती है। आगामी दिनों में तापमान में गिरावट और मौसम के साफ होने के बावजूद, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी रहेगी। ऐसे में प्रदेशवासियों और पर्यटकों को यात्रा करते वक्त सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।