शिमला। हिमाचल प्रदेश में व्हाइट क्रिसमस के बाद अब न्यू-ईयर पर भी बर्फबारी का मौसम है। बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी स्नोफॉल का अलर्ट जारी किया है।27 दिसंबर की रात से लेकर 29 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बर्फबारी की संभावना है, जिससे सैलानी बर्फ की चादर में 2025 का स्वागत कर सकेंगे।
बर्फबारी का पूर्वानुमान
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के सात जिलों—चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला—में बर्फबारी की संभावना है। यह बर्फबारी खासतौर पर ऊंचे इलाकों में होगी, जबकि 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ होने के कारण प्रशासन के पास पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को खोलने का पर्याप्त समय होगा।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह CWC बैठक में लेंगे भाग- इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
शिमला में पर्यटकों की धूम
इस समय शिमला के पास कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अच्छी बर्फबारी देखने को मिल रही है। शिमला से लगभग 14 किलोमीटर दूर छराबड़ा, 15 किलोमीटर दूर कुफरी और 61 किलोमीटर दूर नारकंडा में बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है। इन तीनों स्थलों पर सैलानी चंडीगढ़-शिमला-किन्नौर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे से आसानी से पहुंच सकते हैं। आज और कल तक इन स्थानों का मौसम साफ और सुहावना रहेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल ने खोया एक और जवान, 6 दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर
कुल्लू और लाहौल स्पीति में बर्फबारी
कुल्लू जिले के सोलंग नाला लगभग आधा फीट बर्फ गिरी है। पिछले दो दिनों से अटल टनल रोहतांग बंद थी, लेकिन आज दोपहर तक इसके फिर से खुलने की संभावना है, जिसके बाद सैलानी लाहौल स्पीति के बर्फीले पहाड़ों का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : डिप्टी डायरेक्टर फरार-1 गिरफ्तार, ED दफ्तर पर CBI का छापा जारी
मनाली और शिमला में ट्रैफिक जाम की समस्या
वहीं, प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे मनाली और शिमला में भारी संख्या में टूरिस्टों की पहुंच के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। शिमला और कुल्लू जिले में पुलिस ने ट्रैफिक के लिए खास इंतजाम किए हैं।
पर्यटन स्थलों पर रौनक
न्यू-ईयर के लिए प्रदेश के अधिकांश होटलों में 45 से 50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। शिमला के होटल व्यवसायी अश्ववनी सूद के अनुसार, दिसंबर में बर्फबारी होने के बाद बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं। क्रिसमस के दौरान शिमला में होटल पूरी तरह से बुक हो गए थे, और अब न्यू-ईयर के दौरान 70 से 100 प्रतिशत बुकिंग की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार सैलानी बर्फ का पूरा आनंद उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर जा रहा था राहुल, पहले कार से हुई टक्कर- फिर टैंकर ने कुचला
न्यू-ईयर पर भी रहेगा भारी उत्साह
प्रदेश में बर्फबारी के कारण पर्यटन के क्षेत्र में इस समय खासा उत्साह देखा जा रहा है। न्यू-ईयर के अवसर पर बर्फ के बीच छुट्टियां बिताने का सपना सच होने जा रहा है। सैलानी इन खूबसूरत स्थानों पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच सकते हैं।