#विविध

January 7, 2025

हिमाचल में इस दिन से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग की भविष्यवाणी के हिसाब से बारिश-बर्फबारी के आसार जताए गए थे। 6 जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई, जो उम्मीदों से कहीं कम थी। ऊंचे और मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश देखी गई है। बता दें इस बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, 7 और 8 जनवरी को निचले पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। इसी के साथ आज कई क्षेत्रों में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है। यह भी पढ़ें : HAS का रिजल्ट हुआ घोषित- उमेश बने टॉपर, 20 का हुआ सिलेक्शन

7 से 10 जनवरी तक मौसम रहेगा साफ

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने 7 से 10 जनवरी तक मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर धूप खिली रहेगी, जिससे ठंड में कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, निचले पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरे के कारण धूप देरी से निकलेगी और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोगों के सामने पुल से नदी में कूदी महिला, बहा ले गया पानी का तेज बहाव

10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का असर

वहीं, इसके बाद मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि 10 जनवरी से एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा। 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से 11 जनवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : JCB ड्राइवर ने चचेरे भाई को रौंदा, झाड़ियों के बीच बैठा था बेचारा

केलांग रहा सबसे ठंडा, सुंदरनगर सबसे गर्म

वहीं, 6 जनवरी को लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय केलांग प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सुंदरनगर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल के क्रशर मालिक ने नहीं दी फिरौती, तो जा*न लेने निकला शूटर; पुलिस ने धरा

आज मौसम साफ

6 जनवरी को बिलासपुर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता में कमी आई। सुंदरनगर और मंडी में भी हल्का कोहरा देखा गया, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंड में इजाफा हुआ।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख