शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजीव शकधर ने आज राजभवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें यह शपथ दिलाई। बता दें कि इस अवसर पर कई वरिष्ठ राजनीतिक और न्यायिक हस्तियां उपस्थित रहीं, हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अस्वस्थता के कारण समारोह में शामिल नहीं हो सके।
दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज रह चुके जस्टिस शकधर
जस्टिस राजीव शकधर की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई थी। इससे पहले, वे दिल्ली हाईकोर्ट में वरिष्ठ जज के रूप में कार्यरत थे। जस्टिस शकधर की नियुक्ति उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव की जगह हुई है, जिन्हें हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है, क्योंकि जस्टिस रामचंद्र राव ने मई 2023 में हिमाचल के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाला था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के 11 हजार विद्यार्थियों को नहीं मिली स्कॉलरशिप, जानें क्या रही वजह
शपथ समारोह में ये मंत्री रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री चंद्र कुमार, विक्रमादित्य सिंह, राजेश धर्माणी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतीभा सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल शामिल थे। इसके अलावा, उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश भी समारोह में उपस्थित थे। सीएम सुक्खू इस शपथ समारोह में नहीं आ पाएं।
कानूनी अनुभव का एक लंबा इतिहास
जानकारी के लिए बताते चलें कि जस्टिस राजीव शकधर के पास कानूनी अनुभव का एक लंबा इतिहास है और वे अपनी न्यायिक क्षमता और अनुभव के लिए जाने जाते हैं। उनका कार्यकाल एक माह से भी कम रहेगा, क्योंकि वे 18 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। 29 जनवरी, 1988 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के एसोशिएट सदस्य के रूप में भर्ती हुए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : कार में छुपाकर ले जा रहे थे चरस की बड़ी खेप, दो यार हुए अरेस्ट
1994 में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज से लॉ का एडवांस कोर्स किया। बताया जा रहा है कि जस्टिस राजीव शकधर अप्रत्यक्ष करों के साथ-साथ विदेशी मुद्रा और सेवा कानून जैसे संबद्ध विषयों के विशेषज्ञ हैं।
पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें