#विविध

September 10, 2024

हिमाचल: अवैध मस्जिद निर्माण के लिए कहां से आया फंड? जल्द होगा खुलासा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चल रहे संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण पर हिंदू संगठनों ने कल यानी 11 सिंतबर को प्रदर्शन करने की ठान ली है। वहीं पुलिस द्वारा भी सख्त नजर इस पूरे विवाद पर रखी जा रही है। खुफिया एजेंसियों से शिमला पुलिस ने इस मस्जिद से जुड़े निर्माण कार्य के लिए आए पैसे को बारे में भी पूछताछ की है।

विदेश से नहीं आया पैसा

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने बताया कि संजौली मस्जिद निर्माण के लिए विदेश से पैसा नहीं आया है। किसी भी विदेशी शख्स का हाथ इस निर्माण कार्य में नहीं है। वहीं, DGP ने स्पष्ट किया है कि यह लोकल विवाद ही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर बैठे मोटी कमाई करने चली थी महिला, लगा 20.38 लाख का चूना

प्रदर्शन से निपटने को लेकर पूरी तैयारी

DGP अतुल वर्मा ने कहा कि मस्जिद मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई है। वहीं, 11 सितंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। उनका का कहना है कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, शरारती तत्त्वों की ओर विशेष नजर रखी जा रही है।पुलिस ने यहां मोर्चा संभाल लिया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। यह भी पढ़ें: शिमला में 70 बीघा जमीन पर वक्फ बोर्ड का मालिकाना हक, जानें कहां-कहां है भूमि शिमला पुलिस के अलावा 2 बटालियनों के जवानों को शिमला बुलाया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि संजौली मस्जिद को लेकर यहां चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए पुलिस धारा-144 भी लागू कर सकती है।

बाहर से आने वालों पर विशेष ध्यान

DGP अतुल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें। कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों की एक जैसी जन्म तिथि पर पूछे गए सवाल पर DGP अतुल वर्मा ने कहा कि इसकी जानकारी उन तक नहीं पहुंची है। अगर ऐसा कुछ है तो इस पर जांच अवश्य की जाएगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल में रैगिंग : यूनिवर्सिटी में फर्स्ट इयर के छात्र संग सीनियर्स ने पार की हदें

अवैध निर्माण की पैमाइश

संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के बाद अब इसकी पैमाइश की जानी है। नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने ताजा स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सामटा और उनकी टीम मस्जिद की पैमाइश करेंगे। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते ये पैमाइश हो सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख