शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस साल नए साल के जश्न की तैयारियों नें जुटे प्रशासन ने कई तरह के नए नियम बनाए है। हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वहीं, शिमला के एंट्री गेट कहे जाने वाले शोघी में भी भारी मात्रा में पुलिस जवान तैनात है। पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से परेशानी न हो, इसके लिए भी कड़े प्रबंध किए जा रहे हैँ।
पुलिस चेकिंग के बाद पर्यटकों को मिलेगा शिमला में प्रवेश
इसके साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए रिज और मॉल रोड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों से हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी। बता दें कि कुफरी में हाल ही में हुए चाकू हमले के बाद शिमला पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए शिमला में पर्यटकों की एंट्री पर चेकिंग का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार के लिए मुश्किलों भरा रहा 2024- गिरते-गिरते बची थी सरकार, पढ़ें पूरी खबर
शोघी बैरियर पर सभी पर्यटकों के वाहनों की जांच के बाद ही शिमला भेजा जाएगा। चाकू, तलवार, लाठी या गन जैसी चीजों के साथ शिमला में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
ट्रैफिक और पार्किंग प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम
उधर, शिमला पुलिस द्वारा ट्रैफिज जाम से निपटने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए शहर को 5 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक बड़ा अधिकारी तैनात किया गया है ताकि सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा, पार्किंग के लिए पर्यटक पार्किंग संचालकों के नंबरों से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : अपनी बाइक से काम पर जा रहा था दर्शन, वाहन चालक ने कुचला
CCTV से शरारती तत्वों पर रखी जाएगी निगरानी
वहीं, शिमला के SP ने कहा कि पुलिस सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम कर रही है। रिज और मॉल रोड पर शाम से देर रात तक अधिक भीड़ होती है, इस दौरान पुलिस अतिरिक्त जवानों के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। CCTV कैमरों के माध्यम से शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।