शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के बेड़े में जल्द ही नई बसों की खेप आनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि HRTC ने 327 बसों के लिए टेंडर जारी किया था, जिसके बाद इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही HRTC के पास नई वोल्वो, डीजल बसों, टैम्पो ट्रेवलर्स और इलेक्ट्रिक बसों का शामिल होना तय है। इस कदम से प्रदेश के परिवहन व्यवस्था में एक नया बदलाव आ सकता है।
24 नई वोल्वो बसों की सप्लाई मार्च में
HRTC ने दिसंबर में 327 नई बसों के लिए टेंडर जारी किया था, जिसमें 24 वोल्वो बसें भी शामिल थीं। इन वोल्वो बसों की सप्लाई मार्च 2025 तक शुरू हो जाएगी। ये बीएस-6 मॉडल की बसें होंगी और शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, चंबा, बीड़, हमीरपुर, रिवालसर और चिंतपूर्णी जैसे प्रमुख स्थलों से दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में चलेंगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात में गायब हुई 14 साल की लड़की- सिंचाई टैंक के पास मिली चप्पल
डीजल बसों और टैम्पो ट्रेवलर्स के लिए टेंडर
6 जनवरी 2025 को 250 डीजल बसों और 100 टैम्पो ट्रेवलर्स (18 सीटर मिनी बसों) के लिए टेंडर खोले जाएंगे। इन बसों की खरीदारी के लिए कंपनियों से बिडिंग की प्रक्रिया की जाएगी। यह टेंडर हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर अधिक परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार ने इस दिशा में काम को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए वित्त विभाग को धनराशि जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक
इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी प्रक्रिया
HRTC ने इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी टेंडर जारी किया था। हालांकि, इन बसों के लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है मगर, जल्द ही काम सौंपे जाने की उम्मीद है। इस दिशा में भी राज्य सरकार ने कदम उठाने की योजना बनाई है, ताकि भविष्य में पर्यावरण के अनुकूल और किफायती परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्रिल और शीशे निकालकर घर में घुसे चोर- लाखों का सोना लेकर फरार
वोल्वो बसों का बेड़ा बदला जाएगा
HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि वोल्वो बसों का पूरा बेड़ा बदलने का काम चल रहा है और मार्च तक नई बसों की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बसों के टेंडर को भी जल्द ही अवार्ड किया जाएगा, जिससे प्रदेश की परिवहन व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा। बता दें कि इन नई बसों के आने से राज्य में यात्रा करने वाले लोगों को बेहतर और सुविधाजनक सेवा मिल सकेगी, जिससे प्रदेश के सार्वजनिक परिवहन का स्तर और भी ऊंचा होगा।