#विविध

September 12, 2024

संजौली प्रदर्शन का मंडी में असर: मुस्लिम समुदाय ने खुद उठाया फावड़ा, तोड़ रहे अवैध ढांचा

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में मुस्लिम समुदाय ने अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है। बता दें कि मंडी में मस्जिद निर्माण के मुद्दे पर हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया था और मस्जिद भवन में जाने का प्रयास किया था। प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को हटाने ने निर्देश पहले ही दे दिए गए थे, जिसके बाद समुदाय के लोगों ने खुद ही मस्जिद को गिराना शुरू कर दिया। विवाद और तनाव की स्थिति से बचने के लिए मुस्लिम समुदाय ने यह निर्णय लिया है। यह भी पढ़ें: ब्राह्मण युवती ने अपनाया इस्लाम, मंत्र की जगह पढ़ रही आयतें

पुलिस मौके पर तैनात

बता दें कि इस समय पुलिस बल मौके पर तैनात है जो सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखे हैं। वहीं, माहौल अभी शांतिपूर्ण है। बता दें कि सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया गया है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

संजौली में भी मस्जिद तोड़ने की मांग

बता दें कि संजौली मस्जिद विवाद में भी आज मस्जिद कमेटी ने शिमला नगर निगम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि कोर्ट के फैसले तक अवैध मस्जिद को कब्जे में लिया जाए या सीज किया जाए। जिसके बाद मंडी से मस्जिद तोड़ने की खबर सामने आई है। यह भी पढ़ें: लाठीचार्ज के खिलाफ शिमला में फिर नारेबाजी, सरकार और पुलिस के खिलाफ रोष

क्या कहती है मुस्लिम कमेटी

कमेटी का कहना है कि अवैध निर्माण के कारण स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। इसलिए कमेटी ने यह कदम उठाया है ताकि किसी भी प्रकार से माहौल ना बिगड़े।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख