#विविध

September 25, 2024

हिमाचल पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, शिकायत ना दर्ज करने के लगे आरोप

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गागल पुलिस चौकी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यहां एक युवक द्वारा उसकी मारपीट के बाद पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना करने पर SP ऑफिस में शिकायत दी गई है। युवक का कहना है कि वह मारपीट का शिकार हुआ था। जब अपनी शिकायत दर्ज कराने पुलिस चौकी पहुंचा, तो पुलिस द्वारा उसे अनसुना किया गया।

मारपीट पर नहीं हुई शिकायत

जिला मंडी के सकरोहा निवासी पुरुषोत्तम ने 18 सितंबर की रात को तीन स्थानीय लोगों द्वारा बेवजह मारपीट किए जाने की शिकायत की। इसमें एक आरोपी डीआईजी ऑफिस मंडी में कार्यरत है। घायल अवस्था में पुरुषोत्तम रात करीब 11:30 बजे गागल पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की और उसकी बात को भी नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद उन्होंने रत्ती पुलिस थाना का रुख किया, जहां से मिली सहायता के बाद गागल पुलिस चौकी की टीम मौके पर गई। यह भी पढ़ें: CM सुक्खू के टूरिज्म विलेज प्रोजेक्ट पर लगी रोक, कर्मचारी-स्टूडेंट सब खिलाफ

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने एसपी मंडी साक्षी वर्मा से मुलाकात की और गागल पुलिस चौकी की लापरवाही की शिकायत की। श्री गुरू रविदास महासभा हिप्र के उपाध्यक्ष तारा चंद भाटिया ने कहा कि गागल में पुलिस चौकी को गुंडातत्वों पर कार्रवाई करने के लिए खोला गया था, लेकिन अब यह गुंडातत्वों को संरक्षण देने का केंद्र बन गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : बच्चा गोद देने के नाम पर ठगी, एडवांस में लिए पैसे और फिर मुकरा

SP मंडी का बयान

इस मामले पर SP मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि गागल पुलिस चौकी की लापरवाही की जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और वे स्वयं इस मामले की निगरानी करेंगी। वहीं, मामला सामने आने के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है।देखना रहेगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी और प्रभावी कार्रवाई करती है। पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख