#विविध

December 28, 2024

हिमाचल: लाहौल स्पीति में 3 फुट तक बर्फबारी, अटल टनल बंद- कई रोड़ ब्लॉक

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से जारी भारी हिमपात ने कई क्षेत्रों में जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। बता दें कि लाहौल स्पीति जिले में बर्फबारी की स्थिति सबसे गंभीर है, जहां सिस्सू के पास तीन फुट तक बर्फ गिरी है। उधर, अटल टनल और लाहौल घाटी के कई प्रमुख मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।

कई प्रमुख सड़क मार्गों पर बर्फबारी

बीते 20 घंटों से लगातार बर्फबारी हो रही है और आज सुबह भी घाटी में बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है। उधर लाहौल-स्पीति देश-दुनिया से कट चुका है। लाहौल स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अटल टनल के पास बर्फीला तूफान आया है, जिससे इलाके में जनजीवन प्रभावित हो गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : छात्र के साथ हुई बहस, स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग इसके साथ ही, दारचा शिंकुला मार्ग, लेह-मनाली रोड और काजा-मनाली रोड भी बर्फबारी के कारण गर्मियों तक बंद कर दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, तांदी-उदयपुर-पांगी मार्ग, लोसर काजा और केलांग-दारचा मार्ग भी बर्फबारी के चलते बंद हो गए हैं। इन मार्गों के बंद होने से लाहौल स्पीति और इसके आसपास के इलाकों में यात्रा करना असंभव हो गया है।

फंसे हुए यात्रियों का रेस्क्यू

वहीं, पुलिस ने बताया कि बीती रात तिंदी पुलिस चौकी के प्रभारी, मुख्य आरक्षी संजीव को सूचना मिली कि सालग्राम क्षेत्र में दो व्यक्ति अपने वाहन के साथ बर्फबारी में फंसे हुए हैं। पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को रेस्क्यू किया। यह घटना सलग्राम से लगभग 15 किलोमीटर आगे की थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 4 और लोग अरेस्ट, साथियों ने बताया ठिकानों का पता दोनों फंसे हुए व्यक्तियों को तिंदी रेस्ट हाउस में ठहराया गया। इस ऑपरेशन में बीआरओ के कैप्टन सुनील और उनकी टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि जैसे ही मौसम की स्थिति अनुकूल होगी, फंसे हुए वाहन को भी निकाला जाएगा।

मौसम विभाग की एडवाइजरी जारी

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी के चलते एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें और यात्रा करने से बचें। किन्नौर जिले में भी भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे रिकांगपिओ-कल्पा सड़क से बर्फ हटाने का काम चल रहा है। किन्नौर प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि बर्फबारी के दौरान यात्रा न करें, सिवाय आपातकालीन स्थिति के। यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेगा हिमाचल का ये दल- दिल्ली के लिए हुआ रवाना

प्रदेश के कई स्थानों पर बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ी

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में भारी हिमपात के कारण कई प्रमुख मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे इलाके में यातायात ठप हो गया है। प्रशासन और पुलिस ने राहत कार्यों की शुरुआत की है। लेकिन मौसम की स्थिति अनुकूल होने में वक्त लग सकता है। प्रशासन और पुलिस की सक्रियता के बावजूद, इस समय यात्रा करने से बचने की सलाह दी जा रही है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। वहीं, पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। प्रदेश में पर्यटकों का आना लगातार जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख