#विविध

January 10, 2025

IPS इल्मा अफरोज का ट्रांसफर होगा या नहीं- हाईकोर्ट में आज आ सकता है फैसला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बद्दी जिले की SP के पद पर तैनात महिला IPS अधिकारी इल्मा अफरोज के ट्रांसफर पर आज हिमाचल हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। लंबे समय से बद्दी SP के मामले पर प्रदेश की रियासत भी गर्म हुई है। जिसके बाद इस मामले को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें इल्मा के बद्दी में तैनात रहने को लेकर निर्णय की मांग की गई है।

स्पष्टीकरण दे चुके हैं गृह सचिव और DGP

बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट में हुई पहली सुनवाई में प्रदेश के गृह सचिव और डीजीपी ने स्पष्ट किया था कि इल्मा अफरोज ने खुद उन्हें लिखकर दिया था कि वह बद्दी में काम नहीं करना चाहतीं और उन्हें किसी अन्य स्थान पर ट्रांसफर किया जाए। यह भी पढ़ें : अपने जिले की पहली महिला HAS अफसर बनीं प्रियंका, खुशी से आंखें हुई नम

हाईकोर्ट ने लगाया था ट्रांसफर पर रोक

बड़ी बात यह है कि हिमाचल हाईकोर्ट ने नालागढ़ के एक यौन शोषण केस में जांच के दौरान इल्मा अफरोज के बद्दी से ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी, जिस कारण राज्य सरकार अभी तक उन्हें बद्दी से ट्रांसफर नहीं कर पाई है।

विधायक के साथ हुआ टकराव

इल्मा अफरोज का विवाद दून से कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी से जुड़ा हुआ है। अगस्त 2024 में, जब इल्मा बद्दी की एसपी बनीं, तो उन्होंने विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी की माइनिंग से जुड़ी गाड़ियों का चालान काटा, जिससे विधायक नाराज हो गए। इस घटना के बाद दोनों के बीच टकराव बढ़ता गया और विधायक ने इल्मा को विधानसभा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दिलवा दिया। यह भी पढ़ें : HAS सेकेंड टॉपर बने मोहित, बचपन से था अफसर बनने का सपना

अचानक छुट्टी पर गईं इल्मा

इसके बाद 6 नवंबर 2024 को इल्मा CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित DC-SP मीटिंग में शामिल हुईं, जहां वे कुछ नेताओं और पुलिस अफसरों से मिलीं। इसके बाद, इल्मा ने अचानक सरकारी आवास खाली किया और अपनी मां के साथ उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर चली गईं। करीब 40 दिनों तक छुट्टी पर रहने के बाद, इल्मा 16 दिसंबर को शिमला पुलिस मुख्यालय लौट आईं लेकिन अब तक उन्हें बद्दी में तैनाती का आदेश नहीं मिला। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले पी शराब- फिर सिगरेट के लिए हुई बहस, युवक ने दोस्त को भेजा परलोक

सरकार ने दिया था कोर्ट में जवाब

इस बीच, एक व्यक्ति सुच्चा राम ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी, जिसमें उन्होंने इल्मा को बद्दी का SP बनाने की मांग की। सरकार ने कोर्ट में यह स्पष्ट किया कि इल्मा खुद बद्दी में काम नहीं करना चाहती हैं और उनका ट्रांसफर करना चाहते हैं।

हाईकोर्ट के निर्णय पर टिकी है नजर

अब सभी की निगाहें आज होने वाली हाईकोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं, जिसमें इल्मा अफरोज के बद्दी जिले की एसपी के पद पर रहने या ट्रांसफर के फैसले पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख