#विविध

November 23, 2024

हिमाचल में बदला मौसम- ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी, बर्फबारी की संभावना

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 23 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में पहुंच चुका है।

बर्फबारी का अलर्ट जारी

बता दें कि चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के ऊंचे हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहेगा और सात दिनों तक कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि, अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है। यह भी पढ़ें: किसान पिता ने बेटी की पढ़ाई में लगाई पूरी कमाई, आज नर्सिंग ऑफिसर बनकर लौटी

2 डिग्री सेल्सियस लुड़का तापमान

खासकर, अगले दो दिन बाद तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है। शिमला में इस समय धूप निकली हुई है जबकि बिलासपुर और सुंदरनगर में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में युवक को किया डिजिटल अरेस्ट, CBI ऑफिसर बन ठगे 17.50 लाख

कुकुमसेरी में -4.8°C तापमान

राज्यभर के विभिन्न क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है। शिमला में न्यूनतम तापमान 9.2°C, धर्मशाला में 9.5°C, मनाली में 3.1°C, और कुल्लू में 5.3°C दर्ज किया गया है। कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में जैसे कुकुमसेरी में -4.8°C और ताबो में -8.3°C तापमान रिकॉर्ड किया गया, जिससे कड़ाके की सर्दी का अहसास हो रहा है।

बारिश की कमी और सूखा की स्थिति

बता दें कि प्रदेश में पिछले 53 दिनों में सामान्य से 98% कम बारिश दर्ज की गई है, जिसके चलते कई इलाकों में सूखा जैसी स्थिति बन गई है। इस दौरान कई जिलों में बारिश की कोई खास घटना नहीं हुई, जैसे बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन जिलों में। कांगड़ा, किन्नौर, और लाहौल-स्पीति जैसे इलाकों में भी सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। इस कमी से जलस्रोतों और कृषि गतिविधियों पर असर पड़ा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में छुपा रखा था लाखों का नशा, पुलिस ने मारी रेड- हुआ गिरफ्तार

बर्फबारी के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारी

मंडी जिले के चौहारघाटी, सराजघाटी, शिकारी देवी, कमरूनाग, बरोट, पराशर, थुनाग, जंजैहली, और गाड़ागुसैणी जैसे इलाकों में अधिक बर्फबारी होने का अनुमान है और इन क्षेत्रों के लिए विशेष योजना बनाई गई है। अधिकारियों से कहा गया है कि बर्फबारी के दौरान अपने कार्यक्षेत्र को छोड़कर कहीं न जाएं और समय रहते आपदा प्रबंधन के लिए सभी उपाय किए जाएं। यह भी पढ़ें : 11वीं के छात्र समरवीर ने रोशन किया हिमाचल का नाम, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता मेडल वहीं, दूसरी ओर मंडी जिला प्रशासन ने बर्फबारी के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें बर्फबारी के दौरान उठाए जाने वाले कदमों के बारे में निर्देश दिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख