#विविध

October 16, 2024

हिमाचल में इस जगह पानी होने जा रहा और मंहगा- सीधी 10 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पानी की नई दरों को जारी किया जाएगा। 35,000 भवन मालिकों को जल्द ही पानी के बिल नई दरों के अनुसार बिल जारी होंगे। शिमला जल प्रबंधन निगम (SJPN) द्वारा प्रस्तावित इस बढ़ोतरी को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है और अब इसे राज्य सरकार के पास अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

10 प्रतिशत तक बढ़ेगी दरें

सरकार से मंजूरी मिलने पर भवन मालिकों को पहले के मुकाबले 10 प्रतिशत से अधिक दर पर पानी के बिल प्राप्त होंगे। यह बढ़ोतरी हर वर्ष लागू होती रही है, लेकिन कोरोना काल के कारण पिछले कुछ वर्षों से यह प्रक्रिया बाधित रही है। आमतौर पर, यह बढ़ोतरी हर साल पहली अप्रैल से लागू होती थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुकान में सफाई करते विपन को का*टा सांप, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

पिछले वर्षों की स्थिति

पिछले तीन वर्षों से पानी की दरों में बढ़ोतरी वित्तीय वर्ष के बीच में ही लागू की जा रही थी, जिससे इस बार भी प्रक्रिया में देरी हुई है। एसजेपीएन के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र ठाकुर ने इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजने की पुष्टि की है।

अन्य शहरों में भी बढ़ी है दरें

प्रदेश के अन्य शहरों में पहले ही पानी की दरों में बढ़ोतरी हो चुकी है। शिमला नगर निगम के अंतर्गत, पानी की दरों की बढ़ोतरी के लिए एसजेपीएन के निदेशक मंडल की मंजूरी अनिवार्य है, जो अभी तक नहीं हो पाई है।

दरों में कमी लाने की योजना

खबर है कि अगले वर्ष से शिमला में पानी की दरों में 10 प्रतिशत की बजाय केवल 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी प्रस्तावित है। इसके बाद, दरों में कमी लाने की योजना है, जिसमें छह प्रतिशत और फिर चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 16 साल लड़ी हक की लड़ाई, अब लेफ्टिनेंट कर्नल बने रघुवीर

नई प्रस्तावित दरें

निगम की सीमा के भीतर: 1 से 20,000 किलोलीटर:
  • वर्तमान: 19.30 रुपये
  • नई: 21.23 रुपये
20 से 30,000 किलोलीटर:
  • वर्तमान: 33.28 रुपये
  • नई: 37.61 रुपये
30,000 किलोलीटर से अधिक:
  • वर्तमान: 59.90 रुपये
  • नई: 65.89 रुपये
  • प्लग कनेक्शन के मासिक रखरखाव: 110 रुपये
  • मीटर खराब होने पर: 444 रुपये प्रति माह

निगम की सीमा से बाहर:

1 से 20,000 किलोलीटर:
  • वर्तमान: 43.20 रुपये
  • नई: 47.52 रुपये
20 से 30,000 किलोलीटर:
  • वर्तमान: 66.50 रुपय
  • नई: 72.12 रुपये
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर के बाहर खेल रही मासूम को HRTC बस ने रौंदा, मची चीख-पुकार 30,000 किलोलीटर से अधिक:
  • वर्तमान: 93.15 रुपये
  • नई: 102.48 रुपये
प्लग कनेक्शन के मासिक रखरखाव: 220 रुपये यह बढ़ोतरी शिमला के निवासियों पर वित्तीय दबाव डाल सकती है, लेकिन इसके पीछे जल प्रबंधन के बेहतर संसाधनों का तर्क दिया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख