शिमला। धनतेरस पर हिमाचल प्रदेश के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। इस खास दिन अकेले 435 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ, जो इस पर्व के प्रति लोगों की उत्सुकता और आस्था को दर्शाता है। शादियों का मौसम होने के कारण लोग इस दिन की खरीददारी के लिए खास तौर पर तैयार थे।
लोगों ने की करोड़ों की खरीद
बाजार में गाड़ियों, आभूषणों और बरतनों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगी थीं, जहां लोग शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों के लिए उपहार खरीदने आए थे। आभूषण और धातु से बनी वस्तुओं की खरीदारी को खासतौर पर शुभ माना जाता है, इसलिए ग्राहक बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे थे। बरतन विक्रेताओं ने बताया कि सुबह से ही ग्राहक उनके स्टॉल पर पहुंच रहे थे। जो लोग आभूषण नहीं खरीदते, वे जरूर बरतन खरीदने आते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादी की धाम खाकर घर लौट रहे थे दो दोस्त, कार की ट्रक से हुई टक्कर
लोगों ने खरीदी घरेलू चीजें
धनतेरस के दिन झाड़ू, हल्दी, नमक और अन्य घरेलू सामान की भी जबरदस्त खरीदारी हुई। यह परंपरा बन चुकी है कि लोग इस दिन विशेष वस्तुओं की खरीदारी करते हैं। कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस पर बरतनों की बिक्री में भी वृद्धि देखी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बीड़ बिलिंग में क्रैश हुआ पैराग्लाइडर, हवा में टकराए दो विदेशी पायलट
ऑनलाइन खरीदारी भी जमकर हुई
इस साल ऑनलाइन खरीदारी का चलन भी तेजी से बढ़ा है, जिससे पारंपरिक दुकानदारों को थोड़ी चुनौती मिल रही है। कई ऑनलाइन प्लेटफार्मों ने धनतेरस पर खास ऑफर और छूट के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की। इससे ऑनलाइन शॉपिंग में भी भारी बढ़ोतरी हुई।
200 करोड़ के आभूषणों की खरीद
आभूषण कारोबारियों ने बताया कि इस साल सोने और चांदी का कारोबार पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना बढ़ गया है। इस पर्व पर आभूषण की बिक्री करीब 200 करोड़ के आसपास पहुंच गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पार्क करते वक्त खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोग थे सवार
धनतेरस का पर्व न केवल खरीददारी का अवसर है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने का महत्वपूर्ण मौका भी है। इस दिन की खरीदारी को लोग अपने लिए और अपने घरों के लिए शुभ मानते हैं।