#विविध

November 14, 2024

IPS इल्मा अफरोज मामला अब UP पहुंचा- सुक्खू सरकार पर उठे सवाल, सियासत तेज

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में तैनात SP इल्मा अफरोज को कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी के खनन के डंपर और पोकलेन मशीन पर कार्रवाई करने के बाद राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, 4 अगस्त को जब एसपी ने कांग्रेस विधायक की पत्नी कुलदीप कौर उर्फ निधि के खनन मशीनों पर कार्रवाई करते हुए 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, तो विधायक की पत्नी ने एसपी पर दबाव बनाने की कोशिश की।

विवाद के बाद लौंटी अपने घर

इसके बाद जब पुलिस ने उनके डंपर और पोकलेन मशीन को नहीं छोड़ा, तो विधायक ने विधानसभा में विशेष अधिकार हनन का नोटिस भेजते हुए SP पर गंभीर आरोप लगाए। यह भी पढ़ें संजौली मस्जिद मामले में सुनवाई आज, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की याचिका पर होगा फैसला यह विवाद बढ़ते-बढ़ते इस हद तक पहुंचा कि SP इल्मा अफरोज को अपनी सुरक्षा खतरे में महसूस हुई और उन्होंने रातों-रात अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, SP इल्मा अफरोज ने बद्दी से लंबी छुट्टी लेकर मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर कुंदरकी लौटने का फैसला किया।

UP पहुंचा हिमाचल का विवाद

इस पूरे मामले पर भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हिमाचल सरकार अपनी ईमानदार और योग्य पुलिस अधिकारी की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। UP भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के दबंग विधायक के डर से एसपी को अपना पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस की सरकार ईमानदार मुस्लिम अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का निर्वाह करने में अड़चन डाल रही है। यह भी पढ़ें हिमाचल : काम के सिलसिले में निकला शख्स हुआ गायब, दर-दर भटक रहा परिवार

स्थानीय लोगों ने इल्मा के काम को सराहा

वहीं, उनका कहना है कि एसपी इल्मा अफरोज एक ईमानदार अधिकारी हैं, जो गरीबों की मदद करती हैं और उनके लिए हमेशा खड़ी रहती हैं। उनका उत्पीड़न नहीं सहन किया जाएगा और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि एसपी इल्मा अफरोज ने हमेशा उनके समुदाय की मदद की है और उनके व्यवहार को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं है। वे गरीब बच्चों की शिक्षा में भी मदद करती हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और सम्मान बढ़ा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुल से नदी में कूद गई 20 साल की युवती, परिजनों ने बताई वजह

राजनीतिक दबाव या कुछ और

इस विवाद ने न केवल हिमाचल प्रदेश में राजनीति और पुलिस प्रशासन के बीच रिश्तों में आई तल्खी को दिखाया है। बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया है कि क्या एक ईमानदार अधिकारी को राजनीतिक दबाव और भ्रष्टाचार के कारण अपने कर्तव्यों को छोड़ने के लिए मजबूर किया जा सकता है। वहीं, प्रदेश के विवाद अब अन्य राज्य में भी गरमाता जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख