#विविध

December 24, 2024

हिमाचल में स्नोफॉल: कई बस रूट प्रभावित, 500 वाहनों का रेस्क्यू- 1200 से ज्यादा गाड़ियां फंसी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ताजा हिमपात के बाद शिमला और किन्नौर जिले पूरी तरह राजधानी से कट गए हैं। शिमला-नारकंडा नेशनल हाईवे, ठियोग-रोहड़ू एनएच और ठियोग-चौपाल हाईवे सहित 90 से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई हैं। इस वजह से इन मार्गों पर 300 से अधिक बसें और छोटे वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं।

वाहनों का निकलना हुआ मुश्किल

कुफरी में शिमला पुलिस ने सुबह से ही 100 से ज्यादा वाहनों और इनके फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण सड़कों पर चार से पांच इंच तक मोटी बर्फ की परत जम चुकी है, जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। शिमला-किन्नौर NH बंद होने के बाद नारकंडा में फिसलन बढ़ने से कई गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी हो गईं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में रिश्वत लेता JE गिरफ्तार: बिल क्लियर करने के लिए मांगे थे 50 हजार

रोहतांग टनल में फंसे 1000 वाहन

लाहौल स्पीति में भी दोपहर बाद बर्फबारी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। रोहतांग टनल की तरफ जाने वाले 1000 से ज्यादा वाहन नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर फंसे गए। फिसलन बढ़ने के कारण गाड़ियों को निकालने में परेशानी आई, और पुलिस को नॉर्थ पोर्टल पर वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। हालांकि, देर रात तक पुलिस ने 500 से अधिक वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू और प्रतिभा सिंह आज जाएंगे दिल्ली- CWC की रैली में होंगे शामिल

सरकार ने एडवाइजरी जारी की

बर्फबारी के चलते हिमाचल सरकार ने लोकल और टूरिस्टों को एडवाइजरी जारी की है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, क्योंकि सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ गई है। कई जगह गाड़ियां फिसलने से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान शहीद- पत्नी और 5 साल के बच्चे का नहीं बचा कोई सहारा

बस सेवाएं प्रभावित, पर्यटकों को राहत

बर्फबारी के कारण शिमला जिले में 100 से अधिक रूटों पर बस सेवा बाधित हो गई है, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों तक बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है। वहीं, बर्फबारी के कारण प्रदेश के किसानों-बागवानों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं क्योंकि सूखा जैसे हालात के बाद बर्फबारी से फसलें और पर्यटन व्यवसाय दोनों को लाभ होगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर आमने-सामने आए दो समुदाय, गौशाला निर्माण पर मुस्लिम पक्ष भड़का

क्रिसमस और न्यू ईयर पर खुले रहेंगे होटल

सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर होटल और ढाबों को 5 जनवरी तक 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है। इस निर्णय से पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी, खासकर उन लोगों को जो ट्रैफिक जाम के कारण रात में अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख