#विविध

January 4, 2025

हिमाचल HC में आज होगी IPS इल्मा केस पर सुनवाई- कोर्ट ने मांगा है जवाब

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में आज SP बद्दी इल्मा अफरोज की तत्काल नियुक्ति के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होगी। बता दें कि लंबे समय से विवादों में चले इस मामले में बद्दी के एक स्थाई निवासी द्वारा हाईकोर्ट में इल्मा अफरोज की नियुक्ति को लेकर याचिका दायर की गई है। न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला की बैंच ने राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी करते हुए इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है।

इल्मा अफरोज की तैनाती से सुधार की उम्मीद

याचिका में सुचा राम नामक व्यक्ति कहा है कि इल्मा अफरोज की जल्द तैनाती की जाए ताकि बद्दी क्षेत्र की कानून-व्यवस्था मजबूत हो सके। याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि इल्मा अफरोज की बद्दी में तैनाती से क्षेत्र की जनता को कानून के हाथों में सुरक्षा मिलेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाना खा रहा था परिवार, उठकर कमरे में चली गई महिला और… खासतौर पर ड्रग माफिया और खनन माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो पाएगी, जिनके खिलाफ इलाके में पहले कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए थे। सुचा राम ने बताया कि इल्मा की तैनाती से पहले इन माफियाओं के खिलाफ पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही थी।

इल्मा अफरोज के काम को बताया है बेहतर

याचिकाकर्ता ने बताया कि जब से इल्मा अफरोज को SP बद्दी के रूप में तैनात किया गया, तब से क्षेत्र में कानून का राज स्थापित हुआ। उन्होंने ड्रग माफियाओं और खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की और एनजीटी और हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों का पालन किया। इल्मा के प्रयासों से बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्रों के नागरिकों ने पहली बार खुद को कानून के हाथों सुरक्षित महसूस किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 40 साल का इंतजार खत्म, आज रस्सी से पहाड़ी पार करेंगे सूरत राम

लंबी छुट्टी पर गई थी इल्मा अफरोज

याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इल्मा अफरोज के ट्रांसफर के बाद पुलिस की कार्यशैली में बदलाव आया, जिसके कारण क्षेत्र में अराजकता और अपराध में वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि जब से इल्मा अफरोज अवकाश पर गईं, तब से पुलिस ने आम जनता पर अत्याचार, मारपीट और लूटपाट शुरू कर दी। इसके बाद, इल्मा के खिलाफ कुछ राजनीतिक विवाद भी हुए जिनकी वजह से उन्हें लंबी छुट्टी पर भेजा गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल विवि में नाइट ड्यूटी पर गया था युवक, सुबह परिजनों को मिली देह

क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाई गई रोक

याचिकाकर्ता ने यह भी बताया कि इल्मा अफरोज ने बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्रों में अवैध खनन और स्टोन क्रशर के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की थी। इन इलाकों में 43 स्टोन क्रशर थे, जिनमें से अधिकांश अवैध खनन में लिप्त थे। इल्मा के प्रयासों से इन पर कड़ी नजर रखी गई और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में टैक्स चोरों पर कसा शिकंजा- विभाग ने वसूला ढ़ाई करोड़ जुर्माना

16 दिसंबर से पुलिस मुख्यालय में तैनात

गौरतलब है कि इल्मा अफरोज को 16 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई थी, लेकिन वह अभी तक एसपी बद्दी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए उच्च अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रही हैं। उनके कामकाजी विवाद के कारण इस मामले ने तूल पकड़ा है और अब हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें उनकी त्वरित नियुक्ति की मांग की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख