#विविध

December 24, 2024

हिमाचल: दर्दनाक बीमारी से जूझ रही श्वेता- परिवार के पास नहीं बचा पैसा, आप भी करें मदद

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित चुराह क्षेत्र के टिकरी गढ़ गांव की 15 वर्षीय लड़की श्वेता कुमारी ब्लड कैंसर से जूझ रही है। बताया जा रहा है कि श्वेता की हालत काफी गंभीर है। इस समय श्वेता का इलाज PGI चंडीगढ़ में चल रहा है। बीते 1 महीने से गरीब परिवार की बेटी का इलाज इसी अस्पताल से चल रहा है। इलाज में खर्च अधिक होने के कारण श्वेता के परिवार ने आम जनता से परिवार की मदद की गुहार लगाई है।

BPL परिवार से संबंध रखती है श्वेता

बताते चलें कि श्वेता के पिता ओम प्रकाश जी एक समाजसेवी हैं और बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं। वह अपने परिवार का अकेले पालन-पोषण करते हैं, लेकिन अपनी बेटी के इलाज के लिए उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को राशन देने जा रहा पिता खाई में गिरा- नहीं बच पाया

15 लाख तक का आएगा खर्च

बता दें कि बेटी के इलाज में परिवार का काफी पैसा बह गया है। अब श्वेता के इलाज में करीब 15 लाख रुपये का खर्च आएगा, जो कि ओम प्रकाश जी के लिए जुटाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। बता दें कि श्वेता न केवल एक होशियार छात्रा हैं, बल्कि हर बार कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करती हैं। उनका सपना था कि वह आगे चलकर कुछ बड़ा करें, लेकिन अब उनकी जीवन की सबसे बड़ी चुनौती उनका इलाज बन गई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में घुस गए 2 चोर, प्रिंसिपल के कमरे से उड़ाना चाहा सामान- एक गिरफ्तार

परिवार की करें मदद

इस कठिन घड़ी में श्वेता की मदद के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों से मदद की अपील की जा रही है। श्वेता के इलाज के लिए अगर आप भी कुछ सहायता करना चाहते हैं, तो अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक योगदान दें। मदद करने के लिए खाता विवरण
  • Google Pay नंबर: 8580587279
  • खाता धारक का नाम: देवी सिंह (श्वेता का भाई)
  • खाता नंबर: 99998580587279
  • IFSC कोड: HDFC0005103
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नियमों की धज्जियां उड़ाने पर हुई सख्त कार्रवाई, ठोका लाखों का जुर्माना समाज के सहयोग से श्वेता का इलाज संभव हो सकता है। कृपया इस अपील को ध्यान से पढ़ें और मदद कीजिए ताकि श्वेता जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवार के पास वापस आ सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख