#विविध

September 17, 2024

शिमला के बाद सोलन में भी हिंदू नेताओं पर FIR, क्या संदेश देना चाह रही सरकार?

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में बीते रोज़ हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. सोलन व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत हिंदु समाज के कई नेताओं पर FIR हुई है. पुलिस ने समुदाय विशेष के खिलाफ नारे लगाने और प्रदर्शन के लिए तय रूट को फॉलो न करने के आधार पर यह मामले दर्ज किए हैं. इससे पहले पुलिस प्रशासन शिमला मस्जिद विवाद में भी प्रदर्शनकारियों पर कई मामले दर्ज कर चुकी है. यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के साथ शराबी ने किया प्रैंक: सुबह-सवेरे चला सर्च ऑपरेशन, जानें पूरा मामला

क्या था प्रदर्शन का रूट

पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन के लिए अलग रूट का इस्तेमाल हुआ, जबकि तय हुआ असल रास्ता चिल्ड्रन पार्क से शुरू होकर अपर बाजार होते हुए पूराना बस स्टैंड सोलन में प्रदर्शन को पहुंचता और वहां प्रदर्शन समाप्त हो जाना तय हुआ था. लेकिन प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी प्रदर्शन को तय रूट से हटकर कोटलानाला की तरफ ले गए थे. यह भी पढ़ें: हिमाचल : नशा बेचने आए थे दो युवक, लोगों ने की छितर परेड

प्रदर्शनकारियों पर लगे ये आरोप

बीते रोज़ सोलन में हुए प्रदर्शन का नेतृत्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुशल जेठी, हिंदू समाज के प्रतिनिधियों मुकेश शर्मा, भूपेंद्र ठाकुर व आशीष और अन्य की ओर से किया था. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से सोलन मॉल रोड पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस का पूर्व SHO अरेस्ट, 4 पुलिस वाले अभी भी फरार प्रदर्शनकारियों पर यह आरोप भी लगा है कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी भी की है. इसके साथ ही सोलन के पुराना बस स्टैंड के समीप और अन्य कई जगहों में दुकानों की दीवारों पर क्रॉस के निशान लगाए गए हैं. यह भी पढ़ें: हिमाचल : श्मशान घाट के पास पेड़ से लट*का मिला व्यक्ति, नहीं हो पाई पहचान यह वो दुकानें हैं जिन्हें समुदाय विशेष के लोगों ने रेंट पर लिया हुआ है. रैली का तय समय 12:00 बजे बीत जाने के बाद भी ओर्द्र्शन जारी रखा गया था. प्रदर्शनकारियों को बार बार समझाया गया लेकिन वह जिद्द पर अड़े रहे.

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख