शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते कई दूरदराज के क्षेत्र बाहरी दुनिया से कटे हुए है। वहीं, कई क्षेत्रों में यातायात सुविधा न होने के कारण मेडिकल इमरजेंसी के दौरान लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एकमात्र विकल्प एयरलिफ्ट करना होता है। हाल ही में, जिला शिमला के दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार में हुई एक मेडिकल इमरजेंसी में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी मानवता का उदाहरण पेश किया।
डोडरा क्वार से किया एयरलिफ्ट
बुधवार को डोडरा क्वार के निवासी वीरेंद्र ठाकुर अचानक असहनीय दर्द को हुआ। बता दें कि वीरेंद्र उपमंडल अधिकारी कार्यालय क्वार में तैनात हैं और उनकी हालत गंभीर हो गई, और तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर होगी बारिश- बर्फबारी, 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
ऐसे में, CM सुक्खू ने जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए और वीरेंद्र को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपने हेलीकॉप्टर की सुविधा प्रदान की।
CM सुक्खू ने भेजा हेलीकॉप्टर
CM सुक्खू ने अपने हेलीकॉप्टर को तुरंत डोडरा क्वार भेजा, जिससे वीरेंद्र और उनकी बेटी को 4:13 बजे एयरलिफ्ट किया गया। उन्हें शाम पांच बजे शिमला के IGMC अस्पताल पहुंचाया गया। IGMC में डॉक्टरों ने वीरेंद्र की हालत स्थिर बताई। मुख्यमंत्री ने IGMC प्रशासन को निर्देश दिए कि वीरेंद्र को हर संभव और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
यह भी पढ़ें : अपने जिले की पहली महिला HAS अफसर बनीं प्रियंका, खुशी से आंखें हुई नम
परिवार ने CM का जताया आभार
वीरेंद्र ठाकुर के परिवार ने उन्हें चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए सीएम सुक्खू का आभार व्यक्त किया। इससे पहले भी, बर्फबारी के दौरान कई बार सीएम ने बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंदों को चिकित्सीय सहायता और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा उपलब्ध कराई है।