#विविध

September 25, 2024

मुस्लिम समुदाय का बयान- जामाद BJP की ‌B टीम के सदस्य, खराब किया माहौल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के मुस्लिम समुदाय ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जामाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समुदाय का कहना है कि जामाई ने एक वीडियो जारी करके लोगों को भड़काने और आपसी भाईचारा खराब करने का प्रयास किया है। संजौली मस्जिद के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने स्पष्ट किया कि उनकी मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर वे खुद कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए तैयार हैं लेकिन शोएब जामाई का हस्तक्षेप न केवल अनुचित है, जिसके कारण यह विवाद और बढ़ रहा है।

शिमला आकर बनाई वीडियो

शोएब जामाई ने बीते मंगलवार को संजौली मस्जिद का दौरा किया और वहां वीडियो बनाते हुए आस-पास की इमारतों की ऊंचाई की तुलना की। जामाई ने कहा कि अगर मस्जिद अवैध है, तो आस-पास बने घर कैसे वैध हो सकते हैं? उनके इस बयान ने स्थानीय लोगों में असंतोष पैदा कर दिया। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वे इस मामले में न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे, ताकि मस्जिद की स्थिति का स्पष्ट समाधान हो सके। यह भी पढ़ें: हिमाचल के 11 हजार विद्यार्थियों को नहीं मिली स्कॉलरशिप, जानें क्या रही वजह

क्या कहता है मुस्लिम समुदाय

संजौली मस्जिद के मौलवी शाहजाद ने शोएब जामाई के बयान का खंडन किया और कहा कि बाहरी लोगों को इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समुदाय खुद अदालत के आदेश का पालन करते हुए अवैध ढांचे को हटाने को तैयार है। वहीं, मोहम्मद लतीफ ने शोएब जामाई की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि AIMIM, बीजेपी की "बी टीम" है और इससे समुदाय के भीतर विभाजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

शिमला में बढ़ा तनाव

शोएब जामाई के वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है। कुछ लोगों ने संजौली पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन भी किया। इस तरह की घटनाओं ने स्थानीय मुस्लिम समुदाय को चिंतित कर दिया है, जो पहले से ही एक संवेदनशील मुद्दे का सामना कर रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : कार में छुपाकर ले जा रहे थे चरस की बड़ी खेप, दो यार हुए अरेस्ट मुस्लिम समुदाय ने यह स्पष्ट किया कि वे मस्जिद के अवैध हिस्से को हटाने के लिए न्यायालय के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं और बाहरी हस्तक्षेप को अस्वीकार करते हैं।

शिमला पुलिस अलर्ट पर

इस बीच, शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले लोग आ रहे हैं और इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने माना कि इस तरह की गतिविधियां माहौल को बिगाड़ सकती हैं और इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "हम शोएब जामाई के वीडियो के समय और उसकी पृष्ठभूमि की जांच करेंगे।" यह भी पढ़ें: हिमाचल : कार में छुपाकर ले जा रहे थे चरस की बड़ी खेप, दो यार हुए अरेस्ट बता दें कि संजौली मस्जिद का विवाद 31 अगस्त को शुरू हुआ जब दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग की। 12 सितंबर को, मस्जिद कमेटी ने नगर निगम आयुक्त को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने अवैध निर्माण को तोड़ने की पेशकश की थी। इस मुद्दे पर अगले 5 अक्टूबर को नगर निगम आयुक्त की कोर्ट में सुनवाई होगी। पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख