#विविध

July 20, 2024

रेणुका सिंह बनी मिसाल: भाई की शादी छोड़ कर पाकिस्तान को हराया, 2 विकेट झटके

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की बेटी और भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज रेणुका सिंह ने एक बड़ी मिसाल पेश की है। रेणुका सिंह ने भारत पाकिस्तान मैच के लिए अपने भाई की शादी छोड़ दी। एक तरफ भारत पाकिस्तान का मैच चल रहा था, दूसरी तरफ हिमाचल में भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह के भाई की शादी की रस्में निभाई जा रही थी। लेकिन रेणुका ने देश के लिए अपने भाई की शादी को छोड़ दिया।

देश के लिए हिमाचल की बेटी ने छोड़ दी भाई की शादी

दरअसल भारतीय महिला क्रिकेटर रेणुका सिंह हिमाचल के शिमला जिला के रोहड़ू की रहने वाली है। रेणुका सिंह इस समय चल रहे एशिया कप में हिमाचल की टीम में गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा है। बीते रोज 19 जुलाई को रोहड़ू में रेणुका सिंह के भाई की शादी थी। लेकिन 19 जुलाई को ही एशिया कप 2024 में भारत का पाकिस्तान से मैच था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटी को बचाते फ्लैश फ्लड में बह गया पिता, 10 KM दूर मिली देह

फोन पर कहा था पहले देश फिर भाई की शादी

इस मैच के लिए रेणुका सिंह ने अपने भाई की शादी को छोड़ दिया और फोन पर अपने परिजनों को शादी में शामिल ना होने की मजबूरी बताई। हालांकि रेणुका सिंह ने भाई की शादी की रस्में वीडियो कॉल के माध्यम से जरूर देखीं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिना वारंट घर में घुस आई पुलिस! परेशान हुए आदमी ने दे दी जा.न
रेणुका सिंह की माता सुनीता ठाकुर ने बताया कि बेटी ने पहले कहा था कि वह भाई की शादी में जरूर घर आएगी। लेकिन बाद में उसने फोन कर बताया कि मैच के चलते वह भाई की शादी में शामिल नहीं हो पाएगी। बेटी ने फोन पर कहा था कि मेरे लिए पहले देश और फिर शादी है।

भाई की शादी को मिस कर ही रेणुका

बता दें कि हिमाचल की बेटी रेणुका सिंह के भाई की बीते रोज 19 जुलाई को शादी थी। भाई की शुक्रवार शाम को बारात सिरमौर जिला के पच्छाद के नारंग में गई थी। जहां से आज यानी शनिवार शाम को दुल्हन को लेकर बारात वापस लौटेगी। रेणुका ने शादी की सभी रस्में वीडियो कॉल के माध्यम से ही देखीं। रेणुका ने कहा कि भाई की शादी को मिस कर रही हूं।

पाकिस्तान के खिलाफ रेणुका ने हासिल किए दो विकेट

वहीं 19 जुलाई को भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने जीत दर्ज की है। इस मैच में रेणुका सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख