#विविध

September 10, 2024

हिमफेड कर रहा रिकॉर्ड तोड़ कमाई, सरकार को हो रहा करोड़ों का फायदा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड यानी हिमफेड ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़े-बड़े व्यावसायिकों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि हिमफेड ने कई संपत्तियों पर रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा कमाया है।

परवाणू की संपत्ति पर कमाया मुनाफा

हिमफेड ने अपने करीब एक करोड़ की कीमत के भवन पर लाखों का का मुनाफा कमाया है। बता दें कि हिमफेड की परवाणू में अपनी संपत्ति है, जिसे सामान्य उद्योग निगम लिमिटेड को लीज पर दिया है। इस प्रॉपर्टी पर देसी शराब का प्लांट चल रहा है। जिसमें हिमफेड को 35 लाख तक सा मुनाफा हो रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के शख्स ने चंडीगढ़ में दी अपनी जा*न, पास में ही पड़ा था वुड कटर

लीज पर दिया है भवन

बता दें कि इस भवन को हिमफेड ने सामान्य उद्योग को 35 लाख 40 हजार रूपय पर वार्षिक लीज पर दिया है। हालांकि इस भवन में मशीनरी और अन्य सामान की कीमत 1 करोड़ से भी अधिक है। इस भवन में रखे सामान की इंश्योरेंस हिमफेड को करनी पड़ती है। इसके अलावा हर खर्च लीज पर दिए गए सामान्य उद्योग ही देखते हैं। यहां तक कि भवन की मरम्मत भी सामान्य उद्योग निगम को ही करनी पड़ती है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : शेड बना रहे थे 2 सगे भाई, छोटे ने बड़े की आंखों के सामने ली अंतिम सांस

6 फीसदी मुनाफा कमा रहा हिमफेड

जानकारी के अनुसार इस पूरे प्लांट पर हिमफेड सालाना 6 फीसदी के आसपास मुनाफा कमा रहा है। परवाणू में बनी इस एक ही संपति पर हिमफेड चांदी कूट रहा है। लीज की राशि को भी हिमफेड द्वारा समय-समय बढ़ाया जाता है, जिससे वहीं हिमफेड की कमाई का ग्राफ चढ़ता ही जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख