#विविध

December 14, 2024

हिमाचल : 4 दिन से इंतजार में परिजन, अब सोशल मीडिया से लगाई आस

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में रहस्यमयी तरीके से लोगों की गुमशुदगी की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। जहां कई बार लोग सकुशल मिल जाते हैं तो कई बार परिजनों को निराशा हाथ लगती है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है जहां एक व्यक्ति बीते 11 दिसंबर से लापता है और परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी सहायता की गुहार लगाई है।

पंजाब के लिए निकला था घर से

जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के तहत आते विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत जुनास से एक व्यक्ति लापता हुआ है। लापता व्यक्ति का नाम बेली राम है। यह भी पढें : 4 दिन के सत्र को लेकर बोले जयराम, विपक्ष का सामना करने से डर रही सुक्खू सरकार पुलिस को दी गुमशुदगी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया है कि लापता व्यक्ति 11 दिसंबर 2024 को पंजाब में अपनी भेड़-बकरीयों के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था। मगर अब तक वह पंजाब स्थित अपने साथियों के पास नहीं पहुंचा है।

CCTV में देखा गया आखरी बार

परिजनों ने पंजाब में रहने वाले उनके अन्य भेड़ पालक साथियों से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि बेली राम अभी तक पंजाब नहीं पहुंचे हैं। यह भी पढें : किराए की दुकानों में चल रहा सरकारी स्कूल, स्टाफ और परिजन चुका रहे रेंट इसके बाद परिवार ने अपनी तरफ से बेली राम की तलाश शुरू कर दी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। परिवार को जब यह जानकारी मिली कि बेली राम को कोटी में आखिरी बार सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था तो वे उस दिशा में भी तलाश कर रहे हैं।

परिजनों ने जारी किए नंबर

इस घटना से परिवार में घबराहट और चिंता का माहौल है। परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और किसी भी जानकारी के लिए सभी से अपील की है। यह भी पढें : सीएम सुक्खू के डिनर मेन्यू में जंगली मुर्गा, प्रदेश भर में गरमाया मामला साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी परिजनों ने गुहार लगाई है कि अगर कोई व्यक्ति बेली राम को कहीं भी देखे या उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी रखता हो तो कृपया तुरंत परिवार को सूचित करें। परिवार ने संपर्क के लिए 98058 76120, 9015019702 व 8219483218 नंबर जारी जारी किए हैं जहां लोग जानकारी दे सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख