#विविध

November 17, 2024

हिमाचल के 'शराबी' भरेंगे सुक्खू सरकार का खजाना, शराब पर लगेगा 'पीके' सेस

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका लगने वाला है। प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अब शराबियों की जेब ढीली कर प्रदेश का खजाना भरने का प्लान बनाया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अब हिमाचल में एक और सेस यानी उपकर लगाने की तैयारी कर रही है, जिसका सीएम सुक्खू ने ऐलान भी कर दिया है।

सुक्खू सरकार लगाएगी पीके सेस

दरअसल सीएम सुक्खू ने रामपुर के दत्तनगर में ऐलान किया था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार शराब पर पीके (प्राकृतिक खेती) सेस लगाने वाली है। जिससे शराब और महंगी होगी। सुक्खू सरकार का यह ऐलान शराब का शौकीन रखने वालों के लिए एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि उन्हें शराब खरीदने के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहीं रहे पूर्व मंत्री महेंद्र ठाकुर के दामाद- 4 दिन पहले ही मनाई थी शादी की सालगिरह

शराबियों को निचोड़ने की तैयारी में सीएम सुक्खू

बता दें कि सरकार ने इससे पहले भी शराब की हर बोतल पर 10 रुपए मिल्क सेस लगाया गया था। जिससे सरकार को एक साल में 120 करोड़ की कमाई हुई थी। अब सुक्खू सरकार शराबियों को पूरी तरह से निचोड़ने की तैयारी कर रही है। सुक्खू सरकार मिल्क सेस के बाद अब शराब की प्रति बोतल पर पीके सेस लगाने की तैयारी है। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि पीके सेस कितना होगा। यह भी पढ़ें : मां तो मां होती है साहब- रंगड़ों ने किया अटै.क, बच्चे को गोद में छिपा खुद के दिए प्राण

मिल्क सेस के बाद लगेगा पीके सेस

सुक्खू सरकार मिल्क सेस से मिलने वाले पैसे को गाय भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदने की योजना पर खर्च कर रही है। वहीं अब सुक्खू सरकार का नया पीके सेस प्राकृतिक खेती जैसे मक्का व गेहूं की खेती पर खर्च किया जाएगा। ताकि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल की इस टनल में हुआ लीकेज, जल प्रलय ने डराए लोग; अंदर फंसे थे कई कर्मचारी

शराबियों की जेब होगी ढीली

बता दंे कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार प्रदेश की बिगड़ चुकी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए कई सख्त फैसले ले रही है। सीएम सुक्खू कई बार सार्वजनिक मंच से बोल चुके हैं कि 2027 तक हिमाचल को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब सुक्खू सरकार प्रदेश के शराबियों को निचोड़ने की तैयारी में है। शराब महंगी होने से शराबियों को की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख