#विविध

August 22, 2024

सुक्खू सरकार ने पलट दिया अपना ही फैसला: पढ़ें पूरी खबर

शेयर करें:

धर्मशाला। बेरोजगार युवाओं व ABVP छात्रों द्वारा फीस वृद्धि को लेकर किए गए कड़े विरोध के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा फीस में किए गए संशोधन के फैसले को वापस लेना पड़ा है। बोर्ड की ओर से टेट और डीएलएड यानी दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का शुल्क एकाएक बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद छात्र वर्ग में काफी गुस्सा पनपा था।

दोगुना बढ़ा दी गई थी फीस

यह भी पढ़ें: बैग में किताबों की जगह ठूंसे कपड़े, ट्यूशन के बहाने घर से फुर्र हुए 3 बच्चे अचानक बढ़ी फीस की दरों में दोगुना वृद्धि कर दी गई थी। बोर्ड द्वारा पहले टेट प्रवेश परीक्षा के लिए 800 रुपए तय था, बाद में फीस को दोगुना बढ़ाकर 1600 कर दिया था। वहीं, डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए 1000 रुपए की फीस तय कर दी गई थी। पहले ये फीस 500 रुपए थी।

अब इतनी लगेगी फीस

यह भी पढ़ें: IGMC में नशा बेचने आई थी महिला, 1 किलो से अधिक चरस समेत हुई अरेस्ट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा फीस संशोधन कर बढ़ी फीस दरों को कम कर दिया गया है। संशोधित की गई फीस के मुताबिक टेट परीक्षा परिणामों के लिए जनरल छात्रों को 1200 रुपए और SC, ST, OBC और PCC को 700 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, डीएलएड के जनरल छात्रों को अब 900 रुपए , SC, ST, OBC, EWS और PCC को 600 फीस देनी होगी।

बढ़ी दरों के मुकाबले फीस कम

पहले के मुकाबले छात्रों को अभी भी फीस ज्यादा ही चुकानी होगी, लेकिन पिछली बढ़ी दरों से छोड़ी कम। बोर्ड द्वारा फीस को कुछ हद तक कम कर दिया गया है। यह भी पढ़ें:  हिमाचल: स्क्रब टायफस वाले कीड़े ने मां-बेटे को काटा, दोनों स्वर्ग सिधारे टेट के लिए पहले 1600 रुपए फीस तय कर दी गई थी, जिसे अब घटाकर 1200 और डीएलएड के लिए फीस 1000 तय की गई थी जिसे घटाकर 900 कर दिया गया है। वहीं लेट फीस को घटाकर 600 की जगह 500 कर दिया गया है।

विरोध का हुआ असर

बता दें कि, बोर्ड की ओर से बढ़ी इन फीस दरों के खिलाफ बेरोजगार युवाओं ने जमकर विरोध किया था। धर्मशाला बोर्ड कार्यालय के बाहर ABVP द्वारा भी धरना प्रदर्शन भी किया गया था। छात्रों के दबाब डालने के बाद इन फीस दरों को कम कर दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख