#विविध

March 29, 2024

हिमाचल का एक और युवक बना करोड़पति, ड्रीम-11 पर चमकी किस्मत

शेयर करें:

चंबा। यह कहावत तो सभी ने सुनी ही होगी कि "ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है"। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के रहने वाले अमर सिंह के साथ हुआ है। पहाड़ी राज्य के छोटे से गांव के बेटे के लिए इस तरह से रातों रात करोड़पति बनना किसी सपने से कम नहीं है।

अमर सिंह ने ड्रीम 11 में बनाई थी अपनी टीम

अमर सिंह को आईपीएल के 17वें सीजन ने करोड़पति बनाया है। अमर सिंह ने ड्रीम 11 में टीम बनाई थी और उसमें वह एक करोड़ की राशि जीत गया। पिछले तीन दिन में चंबा जिला का यह दूसरा युवक है जो ड्रीम 11 से करोड़पति बना है।

विपन कुमार ने भी जीता था एक करोड़ रुपया

इससे पहले चंबा जिला की ग्राम पंचायत कीड़ी के चचोह गांव के रहेन वाले विपन कुमार भी ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत चुके हैं। तीन दिन में ही जिला का अब एक और युवक करोड़पति बन गया है।

चंबा के अमर ने जीते 1 करोड़ रुपए

मिली जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के चुराह क्षेत्र के छोटे से गांव शिडयालू के अमर सिंह ने ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपए जीते हैं। ड्रीम-11 में अमर सिंह ने महज 59 रुपए लगाकर टीम बनाई थी। करोड़पति बनने से अमर काफी खुश है और उसके परिवार में भी काफी खुशी का माहौल है।

पिछले कई समय से लगा रहा था टीमें

अमर सिंह ने बताया कि वह पिछले काफी समय से ड्रीम-11 में टीमें लगा रहा था। इसी के चलते वीरवार को उसने राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में चार टीमें लगाई थी। जिसमें से एक टीम में उसकी किस्मत चमक गई और वह एक करोड़ जीत गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: छोटे से गांव का विपन बना रातों रात करोड़पति , ड्रीम-11 से चमकी किस्मत अमर ने बताया कि उसे ड्रीम-11 ऐप द्वारा मेल और फोन के जरिए इस बारे में सूचित किया गया। मगर खबर सुनते ही वह हैरान हो गया और उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह करोड़पति बन गया है। https://www.facebook.com/news4himalayans/ न्यूज 4 हिमाचल की टीम इस खेल को बढ़ावा नहीं दे रही है। इस खेल में हर कोई जीत नहीं सकता है। इस खेल में आपके पैसे डूब भी सकते हैं। इसलिए अगर कोई ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर खेलता है तो यह उसके लिए जोखिम भरा भी हो सकता है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख