चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर DC किन्नौर के पिता लापता हो गए है। बता दें कि वह यात्रा पर अपने रिश्तेदारों के साथ निकले थे, लेकिन अब उनका कुछ पता नहीं लग पा रहा है। वहीं, उपमंडलीय प्रशासन की ओर से लापता की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
भीड़ में खो गए भानी दास शर्मा
बता दें कि DC किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा के पिता यात्रा के दौरान रिश्तेदारों से बिछड़ गए। जानकारी के अनुसार धर्मशाला के सुधेड़ गांव के भानी दास शर्मा राधाष्टमी शाही स्नान के लिए मणिमहेश गए थे। धनछो के पास भानी दास शर्मा भीड़ में कहीं खो गए।
यह भी पढ़ें: अवैध मस्जिद निर्माण को खिलाफ प्रदर्शन आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
हड़सर में आखिरी बार दिखे
रिश्तेदारों ने भानी दास शर्मा को खोजा लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद उनके लापता होने की सूचना उपमंडलीय प्रशासन को दी।जिसके बाद उनकी खोज जारी है। लापता की तलाश हेतु टीमें गठित कर विभिन्न पड़ावों के लिए रवाना कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: स्कूल से लौट रही थी तीसरी क्लास की बच्ची, रास्ते में हुई घिनौनी हरकत- हालत गंभीर
इसी बीच लापता के हड़सर के समीप देखे जाने की सूचना उपमंडलीय प्रशासन को मिली है। वहीं, बीते शाम पुलिस को सूचना मिली कि भानी दास शर्मा को हड़सर से पैदल भरमौर की ओर आते देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने उनकी खोज उस ओर भी शुरू कर दी है।
कौन है डीसी किन्नौर
डॉ. अमित कुमार शर्मा, आईएएस उपायुक्त किन्नौर, एचपी कैडर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उपायुक्त किन्नौर का कार्यभार संभालने से पहले डॉ. अमित कुमार शर्मा खण्ड विकास अधिकारी पछाद, उपमण्डलाधिकारी सुंदरनगर, जिला मण्डी, उपमण्डलाधिकारी भोरंज,अतिरिक्त उपायुक्त जिला ऊना निदेशक निजी व वित्त हिमाचल प्रदेश एव निदेशक राज्य विद्युत बोर्ड हिमाचल प्रदेश के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।