#विविध

August 29, 2024

पैतृक गांव पहुंचा शहीद आशीष का पार्थिव शरीर, टकटकी लगाए निहार रही बूढ़ी मां

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित गिरीपार क्षेत्र आंजभोज के भरली गांव के 25 वर्षीय आशीष कुमार ने देश के लिए बलिदान दिया है। मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सेन्य ऑपरेशन गतिविधि के दौरान आशीष कुमार ने देश की सेवा करते हुए शहादत दी है।

गांव पहुंची शहीद की पार्थिव देह

25 वर्षीय वीर सपूत आशीष कुमार की देह आज उनके पैतृक गांव भरली पहुंच चुकी है। आज सुबह 6 बजे आशीष की पार्थिव देह पांवटा साहिब पहुंच गई थी। आशीष की शहादत पर आज आसमान भी रो रहा है। बारिश के बीच भी लोग आशीष को अंतिम नमन करने के लिए उनके क्षेत्र पहुंच रहे हैं। 8 बजे के आसपास उनकी पार्थिव देह उनके गांव भरली गांव पहुंची है। यह भी पढे़ं: मनाली में फिर पकड़ी गई पंजाब की महिला: होटल में चल रहा था गंदा-खेल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिवारजन अपने लाडले के जाने पर फूट-फूटकर रो रहें है। परिवारजनों ने 25 साल का बेटा खोया है। माता का ढांढस बंधाने के लिए दूर दराज क्षेत्र से लोग पहुंच रहे है। शहीद के पिता का पहले ही देहांत हो गया है। अब मां ने अपने बेटे को भी खो दिया। जिसके बाद वे पूरी तरह से टूट गई हैं। रिश्तेदारों और गांव के लोगों का शहीद के घर पर तांता लगा है। नम आखों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जा रही है।

ऑपरेशन अलर्ट का हिस्सा थे आशीष

आशीष करीब 6 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में आशीष 19 ग्रेनेडियर यूनिट में सेवारत थे। गिरीपार क्षेत्र की शिवा पंचायत के भरली गांव के आशीष कुमार का जन्म 14 मार्च, 1999 को हुआ था। आशीष के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। आशीष अपने पीछे मां, बड़े भाई राहुल, जुड़वां भाई रोहित और बहन पूजा को छोड़ गए हैं। आशीष का जुड़वां भाई रोहित निजी कंपनी में सेवारत है। जबकि, पूजा वनरक्षक है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति-पत्नी का झगड़ा छुड़ाने आया था साडू, खुद की गवाई जान

शादी के सपने संजो रही थी मां

बताया जा रहा है कि आशीष का मां आशीष की शादी करवाने के सपने संजो रही थीं। आशीष की मां को फोन पर सूचना मिली कि आशीष मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हो गए हैं।

क्या है ऑपरेशन अलर्ट?

आपको बता दें कि ऑपरेशन अलर्ट वहां चलाया जाता है- जहां भौगोलिक परिस्थितियों में सीमा पार से घुसपैठ की आशंका बनी रहती है। ऐसे में गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन अलर्ट चलाया जाता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख